Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई की सरजमीं पर टूर्नामेंट का आगाज होना है। 8 देशों के बीच होने वाले इस एशियाई इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। हालांकि, टीम कॉम्बिनेशन को लेकर पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय रखने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व सिलेक्टर रह चुके के श्रीकांत ने एशिया कप में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को खिलाने की सलाह दी है। श्रीकांत का कहना है कि अभिषेक शर्मा के साथ वैभव को पारी का आगाज करना चाहिए।
श्रीकांत ने दी वैभव को खिलाने की सलाह
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एशिया कप की टीम में वैभव को खिलाने की मांग की। उन्होंने कहा, “अगर मैं सिलेक्टर होता, तो अभिषेक शर्मा ओपनर के तौर पर मेरी पहली पसंद होते। वहीं, उनके जोड़ीदार के रूप में मैं वैभव सूर्यवंशी या फिर साई सुदर्शन को चुनता।” वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से खूब धमाल मचाया था।
अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए वैभव ने 5 मैचों में 71 की बेमिसाल औसत से खेलते हुए 355 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा था। सीरीज के चौथे एकदिवसीय मुकाबले में वैभव ने तेज तर्रार अंदाज में बैटिंग करते हुए 78 गेंदों पर 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होने 13 चौके और 10 सिक्स जमाए।
आईपीएल में भी मचाया था धमाल
वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आईपीएल 2025 में भी खूब चला था। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने सिर्फ 7 मैचों में 206 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 252 रन ठोक डाले थे। वैभव ने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक डाला था। वह आईपीएल में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इसके साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।