Ishan Kishan: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में चल रहा है. इस दौरे पर ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, इसके बाद भी इंग्लैंड जाकर उन्होंने डेब्यू कर लिया है. जी हां, उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर काउंट्री क्रिकेट में नॉटिंघमशर के लिए डेब्यू किया. उनकी टीम काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में मुकाबला खेल रही है.
दरअसल, बाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को इंग्लैंड टूर पर इंडिया ए में जगह मिली थी, लेकिन इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. वो 2023 के बाद से ही भारतीय टेस्ट टीम से बाहर है. किशन को साउथ अफ्रीका दौरे पर जगह मिली थी, जहां उन्होंने निजी कारणों के चलते टीम से हटने का फैसला किया था, इसके बाद से फिर दोबारा उन्हें नेशनल टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला.
क्या है ईशान किशन का टारगेट?
अब ईशान नॉटिंघमशर टीम से काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं. यहां वो काफी रन बनाकर भारतीय टीम में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि किशन किस तरह की बैटिंग करते हैं. काउंटी चैंपियनशिप में खेलने गए ईशान किश ने कहा ‘मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के पहले अनुभव को लेकर काफी उत्साहित हूं, ये मेरे लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का बेहतरीन मौका है.
A new journey unfolds! ✨
---विज्ञापन---Ishan Kishan receives his Nottinghamshire cap from Haseeb Hameed — ready to roar in county cricket! 🧢🔥
Time to make England his new playground! 💥#IshanKishan #CountyCricket #Nottinghamshire pic.twitter.com/0hYs4L5K9g
— Cricket Impluse (@cricketimpluse) June 22, 2025
कोच ने जाहिर की खुशी
ईशान की टीम में एंट्री को लेकर नॉटिंघमशर के हेड कोच पीटर मूर्स ने कहा कि ‘ईशान काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते थे. इस बात ने उन्हें प्रभावित किया. वह लाल गेंद के अपने खेल को आगे ले जाना चाहते हैं. उनको टीम में शामिल करने में हमें बहुत खुशी हो रही है.’
फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड कैसे हैं?
ईशान किशन के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 58 मैचों में 8 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3447 रन बनाए हैं. विकेट के पीछे 118 कैच और 11 स्टंपिंग भी उनके नाम दर्ज हैं. टीम इंडिया के लिए अब तक वो 2 टेस्ट खेल चुके हैं. यह दोनों मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ थे. जिनमें उन्होंने कुल 78 रन किए थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11यॉर्कशायर (प्लेइंग इलेवन)- एडम लिथ, फिनले बीन, जेम्स व्हार्टन, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर/कप्तान), जॉर्ज हिल, मैथ्यू रेविस, डोमिनिक बेस, डैनियल मोरियार्टी, विलियम ओरोर्के, जैक व्हाइट
नॉटिंघमशायर (प्लेइंग इलेवन): हसीब हमीद, बेन स्लेटर, फ्रेडी मैककैन, जो क्लार्क (कप्तान), जैक हेन्स, इशान किशन (विकेट कीपर), लिंडन जेम्स, लियाम पैटरसन-व्हाइट, फरहान अहमद, डिलन पेनिंगटन, मोहम्मद अब्बास
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत के रिकॉर्ड तोड़ शतक पर संजीव गोयनका ने क्या कहा? सामने आया पहला रिएक्शन