Ishan Kishan: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में रंग जमा रहे हैं। नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ईशान इंग्लैंड की सरजमीं पर दो ही इनिंग में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। बाएं हाथ के बैटर ने यॉर्कशायर के खिलाफ 87 रन की धमाकेदार पारी खेली, तो समरसेट के गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करते हुए 77 रन ठोके। बल्ले से महफिल लूटने के साथ-साथ ईशान गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए नजर आए। ईशान अपने एक ही ओवर में एमएस धोनी, हरभजन सिंह और शेन वॉर्न के बॉलिंग एक्शन को कॉपी करते हुए नजर आए।
छह गेंदों में 6 बॉलिंग एक्शन
ईशान किशन आमतौर पर विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए भी वह कीपिंग ही करते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, अचानक ईशान दस्ताने उतारकर गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए दिखाई दिए। अपने एक ओवर में स्पेल में ईशान सबकुछ करने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। ईशान ने ऑफ स्पिन, लेग स्पिन बॉलिंग करने की कोशिश की। ईशान ने अपने ओवर की शुरुआत हरभजन सिंह के एक्शन को कॉपी करते हुए की।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इसके साथ ही वह एमएस धोनी के एक्शन को भी कॉपी करते दिखाई दिए। ओवर के अंत में ईशान शेन वॉर्न के बॉलिंग एक्शन को भी कॉपी करने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। ईशान की इस कलाकारी का वीडियो काउंटी चैंपियनशिप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई है वापसी
ईशान किशन की इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है। ईशान ने भारत की ओर से आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 में ईशान का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 354 रन ठोके थे। ईशान को बीसीसीआई ने ग्रेड- सी में रखा है।