---विज्ञापन---

क्रिकेट

मुंबई इंडियंस ने इस मामले में RCB को भी छोड़ा पीछे, इस नंबर पर पहुंची धोनी की CSK

IPL 2025 से जुड़ा एक और आंकड़ा सामने आया है। जिसके मुताबिक एक मामले में मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भी बहुत आगे थी। वहीं इस सीजन में फेल हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस नंबर पर नजर आ रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 19, 2025 07:25
RCB vs CSK vs MI
RCB vs CSK vs MI

IPL 2025: सीजन 18 को खत्म हुए लंबा समय बीत चुका है, लेकिन फिर भी इसको लेकर चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर इस टूर्नामेंट का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। अब आईपीएल 2025 से जुड़ा एक और आंकड़ा सामने आया है। जिसके मुताबिक एक मामले में मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भी बहुत आगे थी। वहीं इस सीजन में फेल हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस नंबर पर नजर आ रही है।

RCB से भी आगे निकल गई मुंबई इंडियंस की टीम 

आईपीएल 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वीडियो मुंबई इंडियंस टीम के देखे गए। मुंबई की टीम के वीडियो पर 7.98 बिलियन व्यूज आए हैं। इस आंकड़े में इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब के व्यूज शामिल हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नजर आ रही है। जिसके 5.88 बिलियन व्यूज आए हैं। पहले और दूसरे नंबर की टीम में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स टीम के 3.82 बिलियन व्यूज आए हैं। वहीं चौथे नंबर पर नजर आ रही पंजाब किंग्स के 3.21 बिलियन व्यूज आए हैं। इस लिस्ट में नंबर 5 पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम नजर आ रही है। जिसके 2.98 बिलियन व्यूज आए हैं।

---विज्ञापन---

इस नंबर पर नजर आ रही है CSK 

लिस्ट में चौंकाने वाली बात है कि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स नंबर 6 पर नजर आ रही है। जिसके 2.72 बिलियन व्यूज आए हैं। जबकि गुजरात टाइटंस की टीम के 1.99 बिलियन व्यूज आए हैं। जिसके कारण ही शुभमन गिल की टीम नंबर 7 पर है। आठवें नंबर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के 1.61 बिलियन व्यूज आए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम के 1.41 बिलियन व्यूज आए हैं। लिस्ट में आखिरी पायदान पर नजर आ रही लखनऊ सुपर जायंट्स के सिर्फ 1.31 बिलियन व्यूज आए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में अंग्रेजों का रिकॉर्ड बेमिसाल, 6 साल से नहीं मिली है कोई हार, भारतीय खेमे में मची खलबली!

First published on: Jul 19, 2025 07:25 AM

संबंधित खबरें