---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: रिंकू सिंह की पारी देख गदगद हुए पार्थिव पटेल, शॉट सिलेक्शन को बताया लाजवाब

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दी। मैच में केकेआर के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा। वे मैच में पॉवरप्ले के दौरान ही उतरे और धीमे-धीमे अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Apr 25, 2024 17:01
Rinku Singh IND vs IRE T20

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दी। मैच में केकेआर के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा। वे मैच में पॉवरप्ले के दौरान ही उतरे और धीमे-धीमे अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को जीत की ओर ले गए। उनकी इसी परिपक्वता की पार्थिव पटेल ने जमकर तारीफ की है।

जडेजा के खिलाफ उनका शॉट सिलेक्शन था लाजवाब- पार्थिव पटेल

रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा कि -‘उन्होंने एक बार फिर अपनी रेंज दिखाई है। आज वह पावरप्ले के दौरान बल्लेबाजी करने आए और जिस तरह से उन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ खेला, उनके शॉट चयन में काफी परिपक्वता थी और ये लाजवाब था। वह अपनी बल्लेबाजी के अलग-अलग आयाम दिखा रहा है जैसे हमने देखा कि वह पहले निचले क्रम में खेल रहा था लेकिन आज उसने आकर पावरप्ले में बल्लेबाजी की और तब तक खेला जब तक कुछ रन बाकी थे।’

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023, GT vs SRH: लैवेंडर जर्सी पहनकर क्यों खेल रही गुजरात की टीम, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

उन्होंने आगे रिंकू सिंह के रनआउट पर भी बातचीत की और कहा कि- आमतौर पर हमनें उसे अंत तक नॉट आउट रहते हुए देखा है और एक अच्छे बल्लेबाज की सबसे महत्वपूर्ण निशानी है अपनी टीम के लिए मैच जीतना। हालांकि दुर्भाग्य से, वह आज रन आउट हो गए, उन्होंने मैच को ऐसी स्थिति में ला दिया जहां से केकेआर नहीं हार सकता था।’

ब्रेट ली भी हुए मुरीद

पार्थिव पटेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने भी रिंकू के इस मैच में खेलने की शैली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “उन्होंने अपने पैरों का इस्तेमाल किया, उनके पास कुछ अच्छे शॉट थे और वे जब मन हो रहा था गेंद को चारों ओर मार रहे थे।यह केवल बड़े पावर हिटिंग के बारे में नहीं था, उन्होंने एक और दो रन भी लिए और जब बाउंड्री वाली गेंद थी, तो उन्होंने इस पर चौका या छक्का मार दिया।’

---विज्ञापन---
और पढ़िए –
इस सिंगर और सॉन्ग को पसंद करते हैं विराट कोहली, क्रिकेटर ने किया खुलासा

नितीश और रिंकू ने की 99 रनों की साझेदारी, केकेआर ने ऐसे जीता मैच

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद सीएसके के विकेटों का पतझड़ लग गया और 72 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।मुश्किल घड़ी में शिवम दूबे ने नाबाद 48 रन की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में केकेआर ने 33 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में रिंकू और नितीश ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(paradiseweddingchapel)

First published on: May 15, 2023 02:45 PM

संबंधित खबरें