टीम इंडिया घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हार गई है. टीम इंडिया ने 93 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए. इंजरी के कारण कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने ही नहीं उतरे.
IND vs SA 1st Test Day 3 Highlights: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. तीसरा दिन मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा था. पहले 2 दिन इस मैच में बहुत कुछ हुआ था. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे. टीम इंडिया को पहली पारी में 30 रनों की बढ़त मिली थी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 93 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी और सिर्फ 63 रनों की ही बढ़त लेकर मैदान पर उतरी थी.
तीसरे दिन टीम इंडिया ने किया खराब प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी की और 153 रनों पर पारी खत्म की. कप्तान टेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. वहीं कॉर्बिन बॉश ने भी अहम 25 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: हॉस्पिटल पहुंचे शुभमन गिल! इंजरी पर ताजा अपडेट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को किया निराश
टीम इंडिया चौथी पारी में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें बहुत ही खराब शुरुआत मिली. सिर्फ 1 रनों पर ही टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए थे. वाशिंगटन सुंदर ने 31 रन तो वहीं अक्षर पटेल ने 26 रन बनाकर कुछ देर लड़ाई की, लेकिन उन्हें मुख्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका. दक्षिण अफ्रीका के लिए सिमोन हार्मर ने 4 विकेट तो वहीं मार्को यानसेन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. टीम इंडिया घरेलू मैदान पर ही अफ्रीका के खिलाफ 124 रन नहीं बना सकी. इस शर्मनाक हार के बाद मैनेजमेंट पर बड़े सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RIP टेस्ट क्रिकेट, भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच देखकर क्यों भड़के हरभजन सिंह?
कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार की तरफ बढ़ गई है. सिर्फ 77 रनों पर ही टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवा दिए हैं. जबकि अभी भी टीम को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सबसे बड़ा विकेट गंवा दिया है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन सुंदर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया ने 74 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं.
टीम इंडिया ने सिर्फ 64 रनों के स्कोर पर 5वां विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा सिर्फ 18 रन बनाकर सिमोन हार्मर का शिकार बने हैं. टीम इंडिया को अभी भी 60 रनों की जरुरत है. इसके अलावा शुभमन गिल भी बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आने वाले हैं.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. फिलहाल 54 रनों पर भारत 4 विकेट गंवा चुका है. अभी भी उन्हें जीत के लिए 70 और रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम कोलकाता टेस्ट मैच में बहुत ज्यादा बुरा फंस गई है. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 38 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं. ऊपर से शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरने वाले हैं. ऐसे में भारत के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल हो गया है.
कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ध्रुव जुरेल सिर्फ 13 रन बनाकर सिमोन हार्मर का शिकार बने हैं. सिर्फ 33 रनों पर ही भारत ने 3 विकेट गंवा दिए हैं.
कोलकाता टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. जहां पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट की नजरें वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल पर टिकी हुई है.
लंच तक टीम इंडिया ने चौथी पारी में 10 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिया है. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 114 रनों की जरूरत है. इस विकेट पर ऐसा कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है.
भारतीय टीम को दूसरी पारी में बहुत ज्यादा खराब शुरुआत मिली है. सिर्फ 1 रनों पर ही टीम इंडिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है. यशस्वी जायसवाल जहां अपना खाता नहीं खोल सके तो वहीं केएल राहुल ने सिर्फ 1 रन ही बनाए. दोनों बल्लेबाजों को मार्को यानसेन ने पवेलियन की राह दिखाई.
भारतीय टीम को दूसरी पारी के पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं.
कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पारी शुरू हो गई है. जहां पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने उतरे हैं. अफ्रीका के लिए पहला ओवर मार्को यानसेन फेंक रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 153 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण अब टीम इंडिया को चौथी पारी में 124 रनों का लक्ष्य मिला है. खराब विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों को ये रन बनाना मुश्किल रहने वाला है.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज सिमोन हार्मर को मोहम्मद सिराज ने 7 रनों पर पवेलियन भेज दिया. सिराज की गेंद पर स्टंप्स भी टूट गए.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करके अर्धशतक जड़ दिया है. जिसके कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम अब 150 रनों के करीब पहुंच गई है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. कॉर्बिन बॉश को 25 रनों के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेज दिया है. जिसके कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 136 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीसरे दिन अच्छी शुरुआत मिली है. जिसके कारण ही अब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बढ़त को 100 रनों से पार कर लिया है. भारतीय गेंदबाजों को आज अच्छी शुरुआत नहीं मिली है.
कोलकाता टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. पहला ओवर भारत के लिए अक्षर पटेल डाल रहे हैं.
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द के कारण मैदान से बाहर गए थे. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भी एडमिट करना पड़ा था. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि गिल बचे हुए मैच में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं.
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अभी तक 4 विकेट अपने नाम किया है. अफ्रीका के 3 विकेट अभी बचे हुए हैं. ऐसे में जडेजा के पास मैच में अभी भी पंचा खोलने का बड़ा मौका है.










