ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर लिया है. मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
IND vs AUS 2nd T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया. भारत से मिले 126 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने हंसते-खेलते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने 28 रनों का योगदान दिया. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 68 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें बाकी बल्लबाजों का साथ नहीं मिल सका और पूरी टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ऑलआउट हुई. हर्षित राणा ने 35 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 3 और नाथन एलिस ने दो विकेट चटकाए.
बुमराह ने यह लीजिए एक और विकेट निकाल दिया है. मैथ्यू शॉर्ट को क्लीन बोल्ड करते हुए बुमराह ने पवेलियन की राह दिखा दी है.
बुमराह ने मिचेल ओवेन को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
कुलदीप यादव की झोली में दूसरा विकेट आया है. जोश इंग्लिस 20 रन बनाकर चलते बने हैं. 112 के स्कोर पर गंवाया है कंगारू टीम ने अपना चौथा विकेट.
वरुण चक्रवर्ती ने टिम डेविड को सिर्फ एक रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट 90 के स्कोर पर गंवाया है.
मिचेल मार्श की 26 गेंदों में खेली गई 46 रनों की विस्फोटक पारी का अंत हो गया है. कुलदीप यादव ने 20 रन खाने के बाद मार्श को पवेलियन की राह दिखा दी है.
ट्रेविस हेड की 15 गेंदों में खेली गई 28 रनों की पारी का अंत वरुण चक्रवर्ती ने कर दिया है. कंगारू टीम को पहला झटका 51 के स्कोर पर लगा है. तिलक वर्मा ने बाउंड्री लाइन पर कमाल का कैच लपका.
3 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर 29 रन लग गए हैं. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी बल्ले से जमकर धमाल मचा रही है. भारत को विकेट की तलाश है.
पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदें लहराती हुई नजर आई हैं और यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर 4 रन लग गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज हो चुका है. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है.
सिर्फ 125 रन बनाकर भारतीय टीम ऑलआउट हो गई है. आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बुमराह रहे. ऑस्टेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 126 रनों का लक्ष्य है.
अभिषेक शर्मा की 68 रनों की बेमिसाल पारी का अंत हो गया है. टीम इंडिया ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है और स्कोर बोर्ड पर 125 रन लगे हैं.
18 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 125 रन लग गए हैं. अभिषेक ने आखिरी ओवर में कुल 15 रन बटोरे हैं. अभिषेक 34 गेंदों में 68 रन ठोक चुके हैं.
कुलदीप यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है.
शिवम दुबे सिर्फ एक चौका लगाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. टीम इंडिया ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है.
हर्षित राणा 33 गेंदों में 35 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. हर्षित काफी देर से बड़े शॉट्स की तलाश में थे, लेकिन बॉल को कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे.
15 ओवर के बाद टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 105 रन लगा दिए हैं. हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. अभिषेक 52 और हर्षित 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अभिषेक अकेले ही टीम इंडिया के लिए आज लड़ाई लड़ रहे हैं. भारत के लिहाज से जरूरी है कि अभिषेक यहां से लंबा खेलें.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 69 रन लग चुके हैं. अभिषेक शर्मा अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और सिर्फ 19 गेंदों पर 49 रन ठोक चुके हैं. उनका साथ हर्षित राणा 7 रन बनाकर निभा रहे हैं.
अक्षर पटेल रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे हैं. अक्षर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और स्कोर बोर्ड पर 49 रन ही लगे हैं.
तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. टीम इंडिया मुश्किल में फंस चुकी है और चौथा झटका 32 के स्कोर पर लग गया है.
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव भी महज एक रन बनाकर चलते बने हैं. स्काई को जोश हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई है.
संजू सैमसन को नंबर तीन पर भेजने का फैसला गलत साबित हुआ है. संजू महज 2 रन बनाकर चलते बने हैं. टीम इंडिया को सिर्फ 23 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है.
शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने हैं. टीम इंडिया को बडा़ झटका लगा गया है. जोश हेजलवुड ने दिलाई है ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता.
मैच के दूसरे ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने अपने हाथ खोले हैं. टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 18 रन लग चुके हैं और अभिषेक 4 गेंदों में ही 14 पर पहुंच गए है.
मैच की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल बाल-बाल बच गए हैं. बॉल उनके पैड पर आकर लगी और जोरदार अपील की गई। ऑन फील्ड अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी. हालांकि, गिल ने रिव्यू का इस्तेमाल किया और बॉल विकेट के ऊपर से जाती हुई दिखाई दी.
सूर्यकुमार यादव के टॉस हारते ही रवि शास्त्री और मैच रेफरी भी हंस पड़े. खुद स्काई ने इशारों-इशारों में कहा कि शायद अब उन्हें पूजा करने की जरूरत है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जायवर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड.
भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम एक चेंज के साथ मैदान पर उतरी है.
एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
बस अब से थोड़ी देर में उछलेगा टॉस का सिक्का. मेलबर्न में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित होगा. कप्तान सूर्यकुमार का लक टॉस में अच्छा नहीं रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी शुरू की है. कैनबरा में बारिश के कारण मैच नहीं हो सका. अब मेलबर्न में ये सफर सूर्यकुमार यादव की टीम शुरू करना चाहेगी.
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हाल के समय में बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. कैनबरा में उन्होंने वापसी की छोटी झलक दिखाई थी. अब मेलबर्न में वो बड़ी पारी खेलकर आलोचकों के मुंह बंद करना चाहेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण धुल गया था. दूसरे मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा था. हालांकि अभी मेलबर्न में मौका बहुत अच्छा मौसम है. जिसके कारण पूरा मैच खेले जाने की उम्मीद है.
नमस्कार, स्वागत है आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लाइव ब्लॉग में. पहले मैच की तरह ही मेलबर्न में भी आज भारी बारिश की चेतावनी है. यानी मैच पूरा देखने को मिलेगा इसकी उम्मीद बेहद कम है.


 
 










