कनिष्क चौहान के बाद खिलान पटेल ने भी भारत को सफलता दिलाई. खिलान की गेंद पर आधम हिल्मी शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे.
श्रीलंका का स्कोर: 86/6 (13 ओवर)
---विज्ञापन---

IND vs SL U19 Asia Cup Live Today Cricket Match Score and Updates: अंडर 19 एशिया कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच हो रहा है. दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में ये मैच चल रहा है. टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है और वैभव सूर्यवंशी ने खूब रन बनाए हैं. अब उम्मीद है कि आयुष म्हात्रे की भारतीय टीम, श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट कटाने में सफल रहेगी. भारत और श्रीलंका के बीच 20-20 ओवर का मैच होगा।
भारत और श्रीलंका का अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल मैच 19 दिसंबर 2025 यानी आज हो रहा है. फैंस इस मुकाबले का आनंद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लाइव ऐप पर ले सकते हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (c), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, आधम हिल्मी (wk), सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, थारुशा नवोद्य
भारत की अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल
श्रीलंका की अंडर 19 टीम: दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (डब्ल्यू), सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, थारुशा नवोद्य, मथुलन कुगाथास, विग्नेश्वरन आकाश, थारुशा नेथसारा, सनुजा निंदुवारा
भारत और श्रीलंका के अंडर 19 सेमीफाइनल मैच में पिच पर सभी की नजर थी. बता दें कि बल्लेबाजों को इस पिच पर जबरदस्त सपोर्ट मिलता है. भारतीय टीम ने भी यहां खूब रन बनाए हैं. अब वैसा ही भारत और श्रीलंका के अंडर 19 मैच में हो सकता है. हालांकि, टीम इंडिया ओवरकास्ट स्थिति का फायदा उठाना चाहेगी.
नीचे मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स दी गई है:
कनिष्क चौहान के बाद खिलान पटेल ने भी भारत को सफलता दिलाई. खिलान की गेंद पर आधम हिल्मी शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे.
श्रीलंका का स्कोर: 86/6 (13 ओवर)
टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ बना ली है. कनिष्क चौहान ने 12वें ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. दिनसारा और विथानापतिराना को उन्होंने एक ही ओवर में आउट कर दिया.
श्रीलंका का स्कोर: 82/5 (12 ओवर)
10 ओवर हो चुके हैं और टीम इंडिया 3 विकेट झटकने में सफल हुई है.श्रीलंका के बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. विमथ दिनसारा 27 और चमिका हेनातिगाला 19 रन पर खेल रहे हैं.
श्रीलंका का स्कोर: 64/3 (10 ओवर)
वेदांत त्रिवेदी ने 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे कविजा गमागे को रनआउट कर दिया.
श्रीलंका का स्कोर: 35/3 (6 ओवर)
दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में वीरन चामुदिथा अपना विकेट गंवा बैठे. श्रीलंका ने 4 ओवरों में 26 रन रन बनाए.
श्रीलंका का स्कोर: 24/2 (4 ओवर)
किशन कुमार सिंह की गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज डुलनिथ सिगेरा शॉट लगाने गए लेकिन दीपेश देवेंद्रन ने कैच पकड़ लिया.
श्रीलंका का स्कोर: 15/1 (2.3 ओवर)
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर 19 एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच शुरू हो चुका है. किशन कुमार सिंह पहला ओवर डाल रहे हैं. डुलनिथ सिगेरा और वीरन चामुदिथा ओपनिंग करने आए.
सनुजा निंदुवारा, वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (c), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (c), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश
भारत की प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया कंडीशन का फायदा उठाना चाहती है.
भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच 20-20 ओवरों का होने वाला है. ACC ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. दोपहर 3:20 बजे से कवरेज शुरू होगा.
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे के लिए अंडर 19 एशिया कप अब तक निराशाजनक रहा है. वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं और अब सेमीफाइनल में उनसे बहुत उम्मीद रहेगी.
बारिश के कारण मैदान गीला हुआ है और दुबई में लगातार हवा चल रही है. इसी कारण गेंदबाजों को फायदा हो सकता है. पिच बल्लेबाजों को मदद करती है लेकिन कंडीशन को देखकर टॉस जीतने वाले कप्तान को गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए.
टीम इंडिया के सभी प्लेयर मैदान पर आ चुके हैं. वो पहले अपने होटल में थे लेकिन अब उन्होंने भी सेमीफाइनल मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
अंपायर और मैच रेफरी ग्राउंड का निरक्षण कर रहे हैं. इसी बीच ICC अकादमी ग्राउंड का स्टाफ मैदान को सुखाने और पिच को रेडी करने की कोशिश में लगा हुआ है. पिच पर रोलर चलाया जा रहा है और जल्द ही ऑफिशियल तौर पर मैच शुरू हो सकता है.
बारिश के कारण काफी समय बर्बाद हो गया है. इसी वजह से अब 50-50 ओवरों का मैच तो नहीं होने वाला है. दोनों टीमों के लगभग 20-25 ओवरों की कटौती की जा सकती है.
अंडर 19 टीम इंडिया के बल्लेबाज कमाल कर रहे हैं. सेठमिका सेनेविरत्ने गेंद से श्रीलंका के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 3 मैच में अब तक 8 विकेट अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे संभलकर रहना होगा.
ग्राउंड स्टाफ द्वारा पिच को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है और साइड में मैट पिच सेट की गई है. हालांकि, टॉस होने में समय लगेगा, क्योंकि निरक्षण से थोड़ी देर पहले फिर से हल्की बारिश हो गई.
भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप की ट्रॉफी 2021 में जीती थी. इसके बाद दो बार लगातार बांग्लादेश ने कप जीता है. अब अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से टीम इंडिया को फाइनल में लेकर जाना चाहेंगे, ताकि वो 4 साल का सूखा खत्म करने में सफल हो.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा का विषय होते हैं. सभी की नजरें श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनपर रहने वाली है. हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू पिछले मैच में दोहरा शतक जड़कर आ रहे हैं. वो अपनी फॉर्म को श्रीलंका के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे.
11:30 बजे अंपायर्स और मैच रेफरी ने पिच का निरक्षण किया और चीजें ठीक साफ नजर आ रही हैं. हालांकि, अभी मैच शुरू नहीं होने वाला है. दोपहर 12:30 बजे एक बार फिर से ऑफिशियल्स द्वारा पिच और मैदान देखा जाएगा. इसके बाद तय होगा कि मैच कराया जा सकता है, या नहीं.
अगर मैच रद्द हो जाता है, तो भारत को विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि वो ग्रुप स्टेज के पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर थे.
अंपायर्स और मैच रेफरी द्वारा सुबह 11:30 बजे पिच का निरक्षण किया जाएगा. इसके बाद पता चलेगा कि टॉस कब होगा और मैच कितने बजे शुरू होगा.
दुबई में स्थित ICC अकादमी ग्राउंड में बारिश के कारण पानी जमा हो गया. वेट आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हो रही है.
वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन अंडर 19 एशिया कप में धमाकेदार रहा है और श्रीलंका के खिलाफ भी उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी. वो चौके-छक्कों की बारिश कर सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के अंडर 19 एशिया कप मैच में टॉस में थोड़ी देरी होने वाली है. बारिश के कारण फैंस का इंतजार बढ़ा है.
भारत और श्रीलंका के अंडर 19 एशिया कप मैच का टॉस कुछ देर में होने वाला है. 10 बजे आयुष म्हात्रे और विमथ दिनसारा टॉस करने के लिए मैदान पर आएंगे.
न्यूज 24 पर पढ़ें क्रिकेट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।