गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 408 रनों से हार गई है. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी हार है. पहली पारी में 201 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में 140 रनों पर ही सिमट गई. अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए.
IND vs SA 2nd Test Day 5 Highlights: IND vs SA 2nd Test Day 5 Highlights: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया. जहां पर टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 489 रन बना डाले. जवाब में टीम इंडिया को सिर्फ 201 रनों पर ही समेट दिया. दूसरी पारी में अफ्रीका ने 260 रन बनाकर पारी घोषित की और टीम इंडिया को 140 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. इसी के साथ अफ्रीका ने 408 रनों से जीत दर्ज कर ली है.
अफ्रीका के बल्लेबाजों ने किया कमाल
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी ने 109 रन बनाए. वहीं उनका साथ देते हुए मार्को यानसेन ने 93 रन बना डाले. ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 49 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट अपने नाम किया. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी 2-2 विकेट हासिल किया था. टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 201 रनों पर ही सिमट गई थी. यशस्वी जायसवाल ने 58 रन बनाए तो वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी 48 रन जोड़े. अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने 6 विकेट अपने नाम किया है. वहीं साइमन हार्मर ने भी 3 विकेट हासिल किए थे. अफ्रीका की टीम को पहली पारी में 288 रनों की बढ़त मिली थी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: 5 शतक, 1504 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? देखें आंकड़े
408 रनों से हारी टीम इंडिया
बड़ी लीड मिलने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया और बल्लेबाजी करने उतरे. दूसरी पारी में अफ्रीका ने 5 विकेट गंवाकर 260 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रन बनाए तो वहीं टोनी डी जॉर्जी ने भी 49 रन जोड़े. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किया. टीम इंडिया को 549 रनों का लक्ष्य चौथी पारी में मिला. टीम इंडिया दूसरी पारी में 140 रनों पर ही सिमट गई. रवींद्र जडेजा ने 54 रनों की पारी खेली. साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किया. भारत को हार 408 रनों से मिली. टेस्ट क्रिकेट में ये भारत की सबसे बड़ी हार है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ऑफ पर पड़ी और मिडिल स्टंप ले उड़ी साइमन हार्मर की ‘जादुई’ गेंद, मुंह ताकते रह गए KL Rahul- VIDEO
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की 54 रनों की जूझारू पारी का अंत हो गया है. टीम इंडिया ने इसी के साथ 9वां विकेट भी गंवा दिया है. हार से भारत बस एक 1 कदम दूर है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम को नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में 8वां विकेट मिला है. रेड्डी बिना खाता खोले ही साइमन हार्मर का शिकार बन गए हैं. टीम इंडिया ने 139 रनों पर 8 विकेट गंवा दिया है.
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया है. जडेजा फिलहाल एक छोर संभाल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जडेजा 53 रन बनाकर लड़ाई लड़ रहे हैं.
गुवाहाटी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 7वां विकेट गंवा दिया है. वाशिंगटन सुंदर 16 रन बनाकर साइमन हार्मर का शिकार बने हैं. हार्मर ने इस पारी में 5 बड़ा विकेट अपने नाम किया है.
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाल कर बल्लेबाजी की है. जडेजा 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. हालांकि दूसरे छोर से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल रहा है.
टीम इंडिया ने गुवाहाटी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. मैदान पर फिलहाल रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरा सेशन शुरू होते ही टीम इंडिया को छठा झटका लगा है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया ने 95 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी दिन क दूसरे सेशन के शुरू होने से पहले जीत से बस 5 विकेट दूर है. भारतीय फैंस को रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन से बड़ी उम्मीदें हैं. दोनों संभल कर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
गुवाहाटी टेस्ट मैच के आखिरी दिन का पहला सेशन दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा है. इंडिया ने 90 रनों पर 5 विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन मौजूदा समय में क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों फैंस की आखिरी उम्मीद हैं.
ऋषभ पंत के विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज स्पिनरों का सामना करने में सावधानी बरत रहे हैं.
टीम इंडिया ने कप्तान ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया है. इसी के साथ सिर्फ 58 रनों पर इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. टीम इंडिया का अब इस हार को टालना नामुमकिन होता जा रहा है.
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत ने बैक टू बैक विकेट गंवाने के बाद पारी को संभाला है. वहीं साई सुदर्शन एक छोर संभाल कर उनका साथ दे रहे हैं. आखिरी दिन के पहले घंटे का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 58 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है.
साइमन हार्मर ने एक ओवर में 2 विकेट हासिल करके टीम इंडिया को बहुत बड़ी मुश्किल में डाल दिया है. कुलदीप यादव 5 रन तो वहीं ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया ने 42 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है.
गुवाहाटी टेस्ट मैच में आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. जहां पर दिन का आगाज बाई से आए चौके के साथ हुआ है. फिलहाल मैदान पर साई सुदर्शन और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि दोनों पहले घंटे के खेल में कोई विकेट नहीं गिरने दें.
डेब्यू के बाद से ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन का अब तक कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं आया है. ऐसे में इस पारी में वो शानदार बल्लेबाजी करके खुद को साबित करना चाहेंगे.
आखिरी दिन टीम इंडिया को अगर पूरा दिन खेलना है, तो कप्तान ऋषभ पंत को लंबी पारी खेलनी होगी. पंत के मैदान पर रहने से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भी दबाव में रहेंगे.
टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट मैच में आखिरी दिन क्लीन स्वीप का खतरा टालने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारत आखिरी दिन पूरा खेलकर मैच ड्रॉ कराने का पूरा प्रयास करेगा.










