गुवाहाटी टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं. अफ्रीका के पास पहली पारी में ही 288 रनों की लीड थी. जिसके कारण ही अब बढ़त 314 रनों की हो गई है. टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 201 रनों पर ही सिमट गई थी.
IND vs SA 2nd Test Day 3 Highlights: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम की पकड़ बहुत मजबूत नजर आ रही है. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया की पारी 201 रनों पर ही सिमट गई. अफ्रीका की टीम को पहली पारी में 288 रनों की बहुत बड़ी बढ़त मिली.
टेम्बा बावुमा ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया. जिसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण की टीम ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं. जिसके कारण ही अब लीड भी 314 रनों की हो गई है. मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत की ओर बढ़ गई है. वहीं भारतीय टीम घरेलू मैदान पर एक बार फिर से क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.
IND vs SA 2nd Test Live: Where to Watch Live Streaming
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज को फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल पर फैंस जिओहॉटस्टार पर इस अहम मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: राहुल कप्तान, गिल-हार्दिक बाहर, पंत और जडेजा की वापसी, Team India के सिलेक्शन की 5 बड़ी बातें
IND vs SA Africa 2nd Test Live: Playing 11
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वैरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज.
टीम इंडिया: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: फिर नजरअंदाज हुए मोहम्मद शमी, दमदार प्रदर्शन के बावजूद इन प्लेयर्स को भी सिलेक्टर्स ने किया इग्नोर
288 रनों की लीड के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी है. जिसके कारण ही अब अफ्रीकी बल्लेबाज खुलकर खेल रहे हैं. 5 ओवरों में ही उन्होंने 22 रन बना डाले हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने फॉलोऑन नहीं देकर दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसी के साथ अफ्रीका की टीम ने 2 ओवरों में 10 रन भी बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम को 288 रनों की लीड मिली थी. हालांकि उसके बाद भी कप्तान टेम्बा बावुमा ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया है. अब अफ्रीका की टीम दोबारा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी.
टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 201 रनों पर ही सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका को जिसके कारण अब 288 रनों की लीड मिली है. मार्को यानसेन ने 6 विकेट अपने नाम किया. हालांकि टीम इंडिया फॉलोऑन मिलेगा या नहीं इसका फैसला कप्तान टेम्बा बावुमा करेंगे.
टीम इंडिया ने कुलदीप यादव के रूप में 9वां विकेट गंवा दिया है. 194 रनों के स्कोर पर ही भारत को 9वां झटका लगा. 96 रन अभी भी फॉलोऑन बचाने के लिए टीम इंडिया को चाहिए.
टीम इंडिया के स्टार वाशिंगटन सुंदर 48 रन बनाकर साइमन हार्मर का शिकार बने. इसी के साथ टीम इंडिया ने 194 रनों पर 8 विकेट गंवा दिया है. फॉलोऑन बचाने के लिए टीम इंडिया को अभी भी 96 रन और बनाने की जरूरत है.
गुवाहाटी टेस्ट मैच में अब तीसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो चुका है. फैंस को कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं.
गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दूसरा सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए हैं. फॉलोऑन टालने के लिए अभी भी टीम इंडिया को 116 रनों की जरूरत है. वहीं फिलहाल भारत पहली पारी में 315 रन पीछे है. वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव दोनों अभी भी मैदान पर टिके हुए हैं.
टीम इंडिया की साख गुवाहाटी टेस्ट मैच में दांव पर लगी हुई है. इस मुकाबले में पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है. ऐसी स्थिति में वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव मैदान पर खड़े होकर लड़ाई कर रहे हैं. जिसके कारण ही फैंस की उम्मीद जिंदा है.
भारतीय टीम की गुवाहाटी टेस्ट मैच में स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई है. सिर्फ 145 रनों पर टीम 7 विकेट गंवा चुकी है. हालांकि अभी भी फॉलोऑन से बचने के लिए कम से कम 145 रन और बनाने होंगे. फिलहाल इस स्थिति में ऐसा कर पाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है.
टीम इंडिया की स्थिति बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही है. सिर्फ 122 रनों पर ही टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा सिर्फ 6 रन बनाकर मार्को यानसेन का शिकार बन गए हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी काफी अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन 42वें ओवर में मार्को यानसेन की बाउंसर पर वो कैच थमा बैठे. 10 रन पर उनकी पारी का अंत हुआ.
38वें ओर में ऋषभ पंत, मार्को यानसेन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आगे बढ़े लेकिन ऐज लग गया और वो कैचआउट हो गए. पंत की 7 रन की पारी का अंत हो गया.
गुवाहाटी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. कप्तान ऋषभ पंत को अब जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. जिससे टीम इंडिया फॉलो ऑन टाल सके.
टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. स्कोर 95 पर 1 विकेट से 102 रनों पर 4 विकेट हो गया है. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
भारतीय टीम ने गुवाहाटी टेस्ट मैच में 3 विकेट गंवाकर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कप्तान ऋषभ पंत ने छक्का जड़कर अपना खाता खोला और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.
टीम इंडिया की पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है. नंबर 3 के बल्लेबाज साई सुदर्शन भी सिर्फ 14 रन बनाकर साइमन हार्मर का शिकार बने हैं. जिसके कारण टीम इंडिया ने 96 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया है.
टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. जायसवाल 58 रन बनाकर साइमन हार्मर का शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने 95 रनों पर 2 विकेट गंवा दिया है.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार पचासा जड़ दिया है. जायसवाल ने अपना एक छोर संभाल कर रखा है.
टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट मैच में पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 22 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने 65 रनों पर पहला विकेट गंवाया है. जायसवाल 42 रन मैदान पर टिके हुए हैं.
टीम इंडिया ने गुवाहाटी टेस्ट मैच की पहली पारी में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जहां पर यशस्वी जयसवाल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं राहुल 14 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
तीसरे दिन टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत मिली है. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
गुवाहाटी टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. जहां पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मार्को यानसेन अपना ओवर पूरा कर रहे हैं.
कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हो गई थी. अब ऋषभ पंत को गुवाहाटी टेस्ट मैच में कप्तानी पारी खेलनी होगी. जिससे वो मैच में टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में लेकर जा सके.
गुवाहाटी की पिच पर अब धीर-धीरे बल्लेबाजी करना और मुश्किल होगा. ऐसे समय में फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. राहुल का दिन के अंत तक खेलना टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा अहम है.
टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट मैच में बहुत पीछे नजर आ रही है. ऐसे में अगर उन्हें मैच में अपनी पकड़ मजबूत करनी है, तो आक्रामक अंदाज में खेलते हुए बड़ी पारी खेलनी होगी. ऐसे में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ी पारी खेलनी होगी.










