IND vs PAK: एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने के बाद दोनों ही टीमें पहला मैच खेलने वाली हैं. 14 सितंबर 2025 को हुए मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली. इसके बाद नो हैंडशेक विवाद बहुत चर्चा का विषय बना. आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कुछ बड़ी खबरें सामने आई हैं. PCB ने जहां पाकिस्तान टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस दूसरी बार रद्द कर दी. सवाल ये है कि इससे ICC या ACC के किसी नियम का उल्लंघन हुआ है, या नहीं.
भारत vs पाकिस्तान मैच पर बड़ी खबरें
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले कई सारी बड़ी खबरें सामने आई हैं. टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ये संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान के साथ उनका हैंडशेक नहीं होगा. आपको बता दें कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ही भारत vs पाक के मैच रेफरी रहने वाले हैं. एक वीडियो सामने आया था, जिससे पता चला कि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान टीम से नेट्स सेशन में मिलने गए थे. अन्य अपडेट्स और पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: No Handshake विवाद पर PCB उठाएगा ये कदम? मोहसिन नकवी ने दे दिया संकेत