---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

NZ 17-3 (7.1 overs) | IND vs NZ U19 World Cup 2026 Live Score: अब सिर्फ इतने ओवर का होगा मुकाबला, बारिश के कारण हुआ बदलाव

India U19 vs New Zealand U19 ICC World Cup 2026 Live Match Score and Updates: आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लीग स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड अंडर19 क्रिकेट टीम से खेल रही है. जहां पर जीत दर्ज करके टीम इंडिया सुपर 6 स्टेज में एंट्री करना चाहती है. वहीं कीवी टीम के पास भी ग्रुप में टॉप आने का मौका है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी चुनी है.

Author Written By: Aditya Updated: Jan 24, 2026 15:50 IST
ind u19 vs nz u19 live score
ind u19 vs nz u19 live score

IND vs NZ U19 World Cup 2026 Live Today Cricket Match Score and Updates: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम के सामने न्यूजीलैंड अंडर19 क्रिकेट टीम की चुनौती है. दोनों ही टीमें ग्रुप में टॉप पर आने के लिए खेलने वाली हैं. टीम इंडिया के फैंस की नजरें अपने स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हुई हैं. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.

IND U19 vs NZ U19 World Cup 2026: India vs New Zealand U19 कब और कहां देखें मुकाबला?  

आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप का ये मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 02:00 बजे शुरू होगा. वहीं बारिश के कारण टॉस 1:35 बजे टॉस हुआ. आयुष म्हात्रे एंड कंपनी के इस एक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. वहीं टीवी में लाइव टेलीकास्ट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं. 

---विज्ञापन---

IND U19 vs NZ U19 World Cup 2026: मौसम और पिच का हाल

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच हमेशा से ही बैलेंस्ड रही है, जिसमें बल्लेबाज और गेंद दोनों को कुछ न कुछ मदद मिलता है. शुरुआत में पेसर नई बॉल से मूवमेंट निकाल सकते हैं, जबकि मैच आगे बढ़ने पर स्पिनरों की भूमिका बढ़ जाती है. जो बैट्समैन शुरुआत में खुद को संभाल लेते हैं, वो बाद में आसानी से रन बना सकते हैं. पहली इनिंग में 240-260 का टोटल मुश्किल साबित हो सकता है. बुलावायो में पूरे मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. टेम्परेचर 23°C के आस-पास रहेगा, ह्यूमिडिटी कम रहेगी और बारिश का कोई खतरा नहीं है, जिससे पूरा मैच हो सकता है.

IND U19 vs NZ U19 World Cup 2026: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडिया अंडर19 की प्लेइंग 11: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), एरॉन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, RS अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान.

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड अंडर19 की प्लेइंग 11: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.

नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट

15:50 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: इतने बजे दोबारा शुरू होगा मैच

बुलावायो में बारिश अब रुक गई है. जिसके कारण ही जल्द ही दोबारा मैच शुरू हो सकता है. अगर दोबारा बारिश नहीं शुरू होती है, तो 4 बजे से दोबारा मैच शुरू हो सकता है.

14:50 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: बारिश के कारण बीच में रुका मुकाबला

मुकाबले में दोबारा बारिश शुरू हो गई है. जिसके कारण ही मैच को बीच में ही रोकना पड़ा है. बारिश के कारण मुकाबले पहले से ही देरी के कारण शुरू हुआ था. ऐसे में अब मैच पर संकट मंडरा रहा है.

14:42 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता

इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम को शानदार शुरुआत मिली है. 17 रनों पर टीम ने 3 विकेट हासिल कर लिए हैं. कीवी बल्लेबाज मुश्किल में नजर आ रहा है. आर्यन मान सिर्फ 5 रन बनाकर हेनिल पटेल का शिकार बने हैं.

14:27 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

कीवी टीम ने सिर्फ 9 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिया है. कीवी टीम के कप्तान टॉम जोन्स सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. दोनों ही विकेट आरएस अंबरीश ने चटकाए हैं.

14:14 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ह्यूगो बोग सिर्फ 4 रन बनाकर आरएस अंबरीश का शिकार बन गए हैं. अंबरीश ने अपने दूसरे ओवर में ही विकेट हासिल करके कीवी टीम को दबाव में डाल दिया है.

14:05 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: न्यूजीलैंड की पारी हुई शुरू

टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड अंडर19 क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. कीवी टीम के लिए आर्यन मान और ह्यूगो बोग सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं भारत के लिए पहला ओवर आरएस अंबरीश डाल रहे हैं.

13:54 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: सिर्फ इतने ही ओवर का खेला जाएगा मुकाबला

बारिश के कारण अब मैच सिर्फ 47-47 ओवरों का ही खेला जाएगा. जिसमें सिर्फ 2 गेंदबाज ही 10 ओवर फेंक पाएंगे. वहीं 3 गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 9 ओवर डाल पाएंगे. पहला PP - 1-10 ओवर, दूसरा PP - 11-38 ओवर, तीसरा PP - 39-47वां ओवर.

13:43 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: न्यूजीलैंड अंडर19 टीम की प्लेइंग 11

आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.

13:42 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11

वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), एरॉन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, RS अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान.

13:38 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके कारण टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी लक्ष्य का पीछा करते हुए नजर आएंगे.

13:34 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

अंपायर ने मैदान का इंस्पेक्शन करने के बाद फैसला ले लिया है. 30 मिनट के बाद मुकाबला शुरू होने वाला है. अभी तक अंपायरों ने ओवर काटने का फैसला नहीं लिया है.

13:06 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: रुक गई बारिश, फिर भी मैच शुरू होने में होगी देरी

बारिश रुक गई है, लेकिन उसके बाद भी मैच को शुरू होने में देरी हो सकती है. दरअसल मैदान पर कई पैच ऐसे हैं, जहां पर बहुत ज्यादा पानी है. ऐसे में अंपायर 1:15 बजे इंस्पेक्शन करने के लिए मैदान पर आएंगे. जिसके बाद भी मैच शुरू होने का सही समय पता चल पाएगा.

12:37 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: बारिश के कारण टॉस में होगी देरी

बारिश के कारण अभी तक मुकाबले में टॉस नहीं हो सका है. मैदान को फिलहाल सुखाने का प्रयास चल रहा है. जिसके कारण उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही टॉस हो सकता है.

12:12 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं अभिज्ञान कुंडू

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू अभी बहुत ही अच्छा फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले दोनों ही मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. ऐसे में वो अपनी इसी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे.

11:54 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: कप्तान आयुष म्हात्रे को करना होगा कमबैक

टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे अंडर19 टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के पहले 2 मुकाबले में भी वो फेल हो गए थे. म्हात्रे को अब फॉर्म में वापसी करनी होगी. अहम मुकाबलों से पहले म्हात्रे की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है.

11:03 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: आरएस अंबरीश को करना होगा शानदार प्रदर्शन

ऑलराउंडर आरएस अंबरीश को भी इस मुकाबले में गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने पिछले 2 मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में वो कीवी टीम के खिलाफ धमाकेदार कमबैक कर सकते हैं.

10:39 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: गेंदबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी

कीवी टीम के खिलाफ इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम के गेंदबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा. पिछले मैच में पार्ट टाइमर विहान मल्होत्रा ने बचा लिया था. बांग्लादेश के खिलाफ मुख्य गेंदबाजों ने निराश किया था. ऐसे में आज युवा भारतीय गेंदबाज कमबैक कर सकते हैं.

10:24 (IST) 24 Jan 2026
ind u19 vs nz u19 live score: वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हैं फैंस की निगाहें

इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी ही हैं. वैभव ने अब तक कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. पिछले मैच की फॉर्म को वैभव इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे. कीवी टीम के गेंदबाज पहले से ही दबाव में होंगे.

First published on: Jan 24, 2026 10:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.