IND vs ENG: भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले 4 दिन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, फिर भी टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद टीम इंडिया की अब कई गलतियां सामने आ रही है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा भी शुरू हो गई है। इस बीच प्लेइंग 11 में नहीं खेलने वाला खिलाड़ी भी हार का विलेन बन गया है। इस खिलाड़ी ने बिना गेंदबाजी किए ही दोनों पारियों में जमकर रन लुटा दिए, जोकि अंत में टीम इंडिया को बहुत ज्यादा भारी पड़ गया।
टीम इंडिया को भारी पड़ गई इंजरी
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। जिसके कारण ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ गया। पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने के लिए मैदान पर उतरे। जहां पर दोनों ही पारियों में जुरेल से विकेटकीपिंग में गलतियां हुई। जिसके कारण इंग्लिश टीम को बाई के बहुत ज्यादा रन मिल गए। अंत में जब टीम का अंतर सिर्फ 22 रनों का रहा तो बाई के रन लुटाना बड़ी गलती साबित हुई। इंग्लिश परिस्थितियों में पहली पार इंटरनेशनल स्टेज पर विकेटकीपिंग कर रहे जुरेल को अभी बहुत काम करना होगा।
Yes I didpic.twitter.com/sEpYyn6lot
— ` (@rachinhive) July 14, 2025
---विज्ञापन---
इंग्लैंड टीम को मिला फायदा
दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने सिर्फ 192 रन ही बनाए। जिसमें 32 रन तो एक्स्ट्रा के ही थी। इस दौरान 25 रन तो सिर्फ बाई के जरिए आए थे। पहली पारी में टीम इंडिया ने 31 रन एक्स्ट्रा दिए थे। ऐसे में दोनों पारियों में मिलाकर टीम इंडिया ने 63 रन लुटाए। जबकि इंग्लिश टीम ने सिर्फ 30 रन ही दिए। ऐसे में यही 33 रन भारतीय टीम को बहुत ज्यादा भारी पड़े। चौथे टेस्ट मैच में कमबैक करने के लिए टीम इंडिया को गेंद और बल्ले के साथ ही अस कमी पर भी काम करना होगा।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद बदला WTC Points Table, जानें किस नंबर पर पहुंची टीम इंडिया?