IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जा रहा है। जहां पर चौथे दिन मैच का रिजल्ट आने वाला था, लेकिन बारिश के कारण खेल पांचवें दिन को चला गया है। जीत के लिए टीम इंडिया को 4 विकेट हासिल करने हैं, तो वहीं इंग्लिश टीम को सिर्फ 35 रन ही और बनाने होंगे। हालांकि ये सबकुछ मौसम साफ होने पर ही हो सकता है। ऐसे में फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बारिश पांचवें दिन का खेल खराब करेगी या नहीं?
पांचवें दिन कैसा रहेगा ओवल का मौसम?
केनिंग्टन ओवल लंदन में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 अगस्त को 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। हालांकि उसके बाद भी मैच का नतीजा आसानी से निकल सकता है। दरअसल पहले सेशन के समय बारिश के आसार सिर्फ 5 प्रतिशत ही है। ऐसे में 35 रन आसानी से इंग्लिश टीम पहले सेशन में बना सकती है, अगर टीम इंडिया ने उसके 4 विकेट जल्दी-जल्दी नहीं गिराए। पहले 1 घंटे में ही रिजल्ट देखने को मिल सकता है। हालांकि पहले सेशन में अगर खेल नहीं हो सका तो बारिश इस मुकाबले को रद्द भी करा सकती है।
DAY 5 AT THE OVAL IS A SOLD OUT. pic.twitter.com/Z9dlvXfsTe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2025
टीम इंडिया को जीत के लिए करना होगा चमत्कार
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज करके इज्जत बचानी है, तो तेज गेंदबाजों को चमत्कार करना होगा। इंग्लिश टीम के लिए मौजूदा समय में विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगले बल्लेबाज गस एटकिंसन के नाम भी टेस्ट शतक है। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों को पहले 10 रनों के अंदर ही पवेलियन भेजना होगा। जिसके लिए मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करनी होगी।
ये भी पढ़ें: WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के सामने फिर टेके घुटने, घरेलू मैदान पर ‘नाक कटाई’