---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारतीय सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड में लगी चोट, इंजरी के कारण अब लौटेगा वापस

भारतीय सलामी बल्लेबाज को दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके कारण ये खिलाड़ी अब टीम से बाहर हो गया है और दौरा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 19, 2025 05:20
IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत की कई टीमें मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां पर कई खिलाड़ी अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण ही इंग्लिश टीमें दबाव में नजर आ रही हैं। इस बीच एक भारतीय सलामी बल्लेबाज को अंगुली को इंजरी हो गई है। जिसके कारण ये खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है और दौरा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट रहा है। मुंबई के इस लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी की इंजरी से टीम का बैलेंस खराब हो सकता है।

भारतीय खिलाड़ी को इंग्लिश सरजमीं पर हुई इंजरी 

टीम इंडिया, अंडर-19 टीम इंडिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय इंग्लिश दौरे पर हैं। इसके साथ ही मुंबई क्रिकेट संघ की इमर्जिंग टीम भी इंग्लैंड में ही मौजूद है। मुंबई इमर्जिंग टीम के सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार अंगकृष रघुवंशी के दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके कारण ही वो अब वापस भारत लौट रहे हैं। सूर्यांश शेडगे की कप्तानी वाली टीम को अब अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बिना ही खेलना होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है। एमसीए ने भी अभी तक रघुवंशी की इंजरी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

बल्ले से अहम भूमिका निभा रहे थे अंगकृष रघुवंशी 

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रघुवंशी ने सभी का दिल जीत लिया है। मुंबई क्रिकेट संघ अपने खिलाड़ियों को हर परिस्थिति के लिए तैयार करना चाहती है। जिसके कारण ही इमर्जिंग टीम को इस दौरे पर भेजा गया है। रघुवंशी के पास मौका था कि वो टीम इंडिया में सिलेक्ट होने से पहले ही इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेले। जिससे वो भविष्य में इस चुनौती के लिए तैयार रहे। हालांकि क्रिकेट संघ और फैंस उम्मीद कर रहे हैं, कि अंगकृष जल्द ही फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर पूर्व सेलेक्टर का बयान आया सामने, कह गए बड़ी बातें

First published on: Jul 19, 2025 05:20 AM

संबंधित खबरें