IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल में हुआ था। यह मुकाबला बेहद करीब गया था। अंत में सिराज ने विकेट लेकर टीम इंडिया को मात्र 6 रन से जीत दिला दी। गिल एंड कंपनी के लिए यह सबसे खास जीत में से एक थी। बाद में टीम ने ग्राउंड का चक्कर लगाया और सेलिब्रेट किया। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा का मजाकिया कमेंट सुनाई दे रहा है।
इंग्लिश फैंस के मायूस होने पर रवींद्र जडेजा ने क्या कहा?
स्काई स्पोर्ट्स ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज समेत सभी भारतीय खिलाड़ी सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच दर्शक उनके लिए जमकर तालियां बजा रहे हैं। वीडियो में जडेजा की आवाज रिकॉर्ड हुई, जिसमें वो इंग्लिश फैंस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। रवींद्र ने कहा, ‘गोरों का मुंह देख।’ जडेजा अपने साथियों को यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि इंग्लैंड के फैंस अपनी टीम की हार से बेहद निराश हैं।
POV: India’s victory lap after winning one of the all-time greatest tests! 🎥 pic.twitter.com/d3RcErVuPV
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 4, 2025
रवींद्र जडेजा ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में किया कमाल
रवींद्र जडेजा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की यह सीरीज यादगार रहेगी। उन्होंने बल्ले से कमाल किया। आपको बता दें कि 36 साल के इस खिलाड़ी ने पूरे 5 मुकाबलों में हिस्सा लिया और कुल 516 रन बनाए। उनकी ओर से एक शतक भी आया और उन्होंने कुल 5 अर्धशतक भी जड़े। सीरीज में जडेजा ने 86 की औसत से रन बनाए और वो 4 बार नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने श्रृंखला में 53 चौके और 6 छक्के लगाए। जडेजा ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 7 विकेट अपने नाम किये। साफ तौर पर जडेजा के लिए यह सीरीज बल्ले से शानदार साबित हुई।
भारतीय टीम ने सीरीज को बराबरी पर किया खत्म
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का अंत 2-2 की बराबरी के साथ हुआ। पहला और तीसरा मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया, वहीं दूसरे और पांचवें मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा। मैनचेस्टर में हुआ टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही और इसे सालों तक याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जब-जब सिराज चमके, तब-तब टीम इंडिया का हुआ बेड़ा पार, मियां भाई के पास है ‘जीत की चाबी’