IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें करुण नायर को देखकर सभी ने बड़ी खुशी जताई थी। 7 सालों के बाद नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी दोहरा शतक जड़कर सभी को बड़ी उम्मीदें दी थी। अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नायर को 3 मौके मिल चुके हैं, लेकिन वो इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में अब नायर पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
नायर पहली 3 पारियों में हुए फेल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करुण नायर को लंबे समय के बाद खेलने का मौका मिला। नंबर 6 पर खेलते हुए पहली पारी में तो नायर अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 20 रन बनाकर अच्छा स्टार्ट लिया। नायर एक समय बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वो खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। दूसरे टेस्ट मैच में करुण नायर को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला है। जहां पर भी नायर को अच्छी शुरुआत मिली। 31 रन बनाकर नायर एक बार फिर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उस समय फिर उन्होंने गलती की और अपना विकेट गंवा दिया।
Karun Nair dismissed for 31 runs, he has given a steady start in the first session after losing KL Rahul early. pic.twitter.com/TKmCqnnU7J
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
---विज्ञापन---
दूसरी पारी में करना होगा कमाल
करुण नायर को अगर तीसरे टेस्ट मैच में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हे बर्मिंघम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा। नायर दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया का इंतजार भी खत्म कर सकते हैं। टीम इंडिया लंबे समय से नंबर 3 के बल्लेबाज की तलाश कर रही है। नायर के पास इस जगह को पक्की करने का मौका है। करुण ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी पर भरोसा जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले उकसाया और फिर गलती के लिए कर दिया मजबूर… बेन स्टोक्स के ‘चक्रव्यूह’ में फंस गए यशस्वी जायसवाल