---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ दिया ऋषभ पंत का बड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करके बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं ऋषभ पंत को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि जैमी स्मिथ की पारी इंग्लिश टीम के काम नहीं आ सकी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 6, 2025 21:43
Jamie Smith and Rishabh Pant
Jamie Smith and Rishabh Pant

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि वो रिकॉर्ड लंबे समय तक उनके नाम नहीं रह सका। बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करके बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं ऋषभ पंत को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि जैमी स्मिथ की पारी इंग्लिश टीम के काम नहीं आ सकी।

जैमी स्मिथ ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 184 रनों की पारी खेली। जैमी की पारी के साथ ही इंग्लिश टीम फॉलोऑन बचाने में सफल हुई थी। पहली पारी के कमाल के बाद स्मिथ ने दूसरी पारी में 88 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों पारियों के बावजूद भी इंग्लिश टीम मुकाबले में बहुत पीछे रही। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 8 छक्के जड़े। वहीं इस दौरान 30 चौके भी जड़े। भारतीय गेंदबाजों के पास इस खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं था। जिसके कारण ही जैमी स्मिथ के नाम बड़ा रिकॉर्ड हो गया। इंग्लिश सरजमीं पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब स्मिथ के नाम दर्ज हो गया है।

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत का टूट गया रिकॉर्ड 

लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर ऋषभ पंत ने 252 रन बनाए थे। वहीं इस मुकाबले में जैमी स्मिथ ने 272 रन बनाए हैं। हालांकि इस मामले में नंबर 1 पर एंडी फ्लावर मौजूद हैं। जिन्होंने साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 341 रन बनाए थे। हालांकि इन मुकाबलों में विपक्षी टीम को ही ज्यादा फायदा हुआ है। इस सीरीज में अब तक जैमी स्मिथ इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर ही नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: निकल गई इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा, बर्मिंघम टेस्ट मैच देखकर क्यों फैंस को आया गुस्सा? 

First published on: Jul 06, 2025 09:43 PM

संबंधित खबरें