IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार से सीरीज अब फंसा हुआ नजर आ रहा है। टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट मैच जीतना होगा। हालांकि उसके लिए प्लेइंग 11 में बदलाव भी हो सकता है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खराब बल्लेबाजी पर कई बड़े सवाल उठे थे। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के एक बल्लेबाज के प्रदर्शन पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। इसके अलावा उन्होंने गिल-गंभीर को भी सवालों के घेरे में रखा है।
दिनेश कार्तिक ने करुण नायर पर खड़ा किया सवाल
नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। जिसके बारे में बात करते हुए कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, ‘करुण नायर ने धमाका किया, घरेलू क्रिकेट में सब कुछ किया और वापसी की। यही वजह है कि उन्हें अंतिम 11 में भी जगह मिली है, लेकिन उन्हें पांचवें या छठे नंबर से तीसरे नंबर पर भेज दिया गया क्योंकि उनके पास अनुभव है। उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उसी के चलते उन्हें मौका मिला। लेकिन क्या उन्होंने अब तक इस मौके का पूरा फायदा उठाया है? मुझे नहीं लगता, और उन पर काफी दबाव होगा।’
Indian Camp Updates:
Arshdeep Singh suffers a finger cut
---विज्ञापन---Rishabh Pant might play as a specialist batsman
Dhruv Jurel would get into the team for Karun Nair in that scenario pic.twitter.com/otyiVFRwZg
— 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐄𝐝𝐢𝐭𝐳 (@Crickpanti) July 18, 2025
गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर टिकी हैं नजरें
कमेंट्री पैनल में तहलका मचा रहे दिनेश कार्तिक ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल से बड़ा सवाल करते हुए कहा, ‘क्या भारत निरंतरता पर ध्यान देगा? उन्हें ऐसा करना चाहिए। क्योंकि अगर आप किसी खिलाड़ी को तर्क के साथ खिला रहे हैं, तो आप चाहते हैं कि खिलाड़ी उसे सही साबित करे। लेकिन यह देखना भी ज़रूरी है कि क्या खिलाड़ी ने अनुभव के आधार पर रन बनाए है? क्या उसने ऐसा किया है? शायद नहीं। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर और शुभमन गिल अगले मैच के लिए उनके बारे में क्या सोचते हैं।’
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर पूर्व सेलेक्टर का बयान आया सामने, कह गए बड़ी बातें