---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: 10 दिग्गज पर अकेले भारी पड़े दिनेश कार्तिक, सच साबित हुई 2 महीने पुरानी भविष्यवाणी 

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा शेरों ने इंग्लैंड को उनके ही घर में कड़ी चुनौती दी है। ऐसे में भारतीय स्टार दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी सही साबित हुई है, वहीं अन्य 10 दिग्गजों की भविष्यवाणी गलत साबित हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 5, 2025 15:31
Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ है। सीरीज शुरू होने से पहले सभी इंग्लिश टीम को जीत के लिए फेवरेट बता रहे थे। सभी का कहना था कि युवा भारतीय टीम बेन स्टोक्स एंड कंपनी के सामने बुरी तरह से फेल होने वाली है। हालांकि नतीजा इसके उलट आया है। टीम इंडिया के युवा शेरों ने इंग्लैंड को उनके ही घर में कड़ी चुनौती दी है। ऐसे में भारतीय स्टार दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी सही साबित हुई है, वहीं अन्य 10 दिग्गजों की भविष्यवाणी गलत साबित हुई है। 

दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी हुई सच 

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज होने से पहले स्काई स्पोर्ट्स ने अपने सभी कमेंटेटर से सवाल पूछा था कि कौन एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने नाम करेगा। उस समय इंग्लैंड के 7 पूर्व खिलाड़ियों ने अपने देश का नाम लिया था। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने भी इंग्लैंड को पसंदीदा बताया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया पर दांव खेला था। सिर्फ दिनेश कार्तिक ने ही 2-2 से सीरीज खत्म होने की भविष्यवाणी की थी। भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच जीतकर इसे सच साबित कर दिया। इसके साथ ही नासिर हुसैन, माइकल वॉन, एलिस्टर कुक, फिल टफनेल, डेविड लॉयड, ग्रीम स्वान और जोस बटलर ने इंग्लिश टीम को विजेता बताया था। जैसे ही भारत ने ओवल टेस्ट 6 रनों से अपने नाम किया तो सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने लगी है। 

---विज्ञापन---

यहां पर देखें स्काई स्पोर्ट्स के कमेंटेटर की सीरीज से पहले भविष्यवाणी 

नासिर हुसैन- 3-1, दिनेश कार्तिक- 2-2, माइकल वॉन- 3-1, एलिस्टर कुक 3-1, डेल स्टेन- 3-2, ग्रीम स्वान- 4-1, आकाश चोपड़ा- 3-2, जोस बटलर- 4-1, डेविड लॉयड- 4-0, फिल टफनेल 3-1, माइकल क्लार्क 2-3।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अपने करियर को लेकर स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा ऐलान, खेलने के अंदाज को बदलने का बना रहे हैं प्लान 

First published on: Aug 05, 2025 03:31 PM

संबंधित खबरें