ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कमाल की बैटिंग की. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ 200 प्लस रन जोड़े और टीम को 587 रनों तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया. हालांकि जडेजा अपना शतक पूरा करने से चूक गए हैं. अगर वो 11 रन और बना लेते तो यह पारी उनके करियर की यादगार पारियों में शुमार हो जाती है. जडेजा को 89 रनों पर जोश टंग ने जैमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया. भले ही जडेजा पहली पारी में बल्ले से शतक पूरा नहीं कर पाए हों, लेकिन उनके पास अब गेंद से एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. जडेजा 2 विकेट लेते ही एक स्टार बॉलर का रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाएंगे.
इस बॉलर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे जडेजा
बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा भारत के लिए अब तक 81 टेस्ट खेल चुके हैं. उनके नाम 324 विकेट दर्ज हैं. अब 2 शिकार करते ही वो टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बॉब विलिस से आगे निकल जाएंगे. विलिस इंग्लैंड के स्टार बॉलर रहे, जिन्होंने अपने करियर के 90 टेस्ट में 325 विकेट निकाले थे. उन्होंने 16 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया था.
Edgbaston has been kind to Ravindra Jadeja ❤️ pic.twitter.com/oQX8ESBhQh
— SIVY 🇮🇳 (@Sivy_Raina3) July 3, 2025
---विज्ञापन---
भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर हैं जडेजा
बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. नंबर एक पर अनिल कुंबले, दूसरे पर आर अश्विन, तीसरे पर कपिल देव और चौथे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है. इन सभी बॉलर्स ने 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
Batting Average – 35.3
Bowling Average – 24.61Ravindra Jadeja – Once in a Life time Cricketer in Tests for India. 🇮🇳 pic.twitter.com/wI6W1QtY86
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2025
एजबेस्टन टेस्ट मैच का लेखा जोखा
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन दिन में दो दिनों का खेल पूरा हो गया है. पहले दो दिन भारतीय टीम के नाम रहे. टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाए हैं. कप्तान गिल ने 269 रन कूटे, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रनों का योगदान दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 77 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. आज तीसरे दिन का खेल शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे दिन क्या टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल