वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में 1000 रन बनाने से सिर्फ 25 रन दूर है, और ऐसा करने पर वो शुभमन गिल और उन्मुक्त चंद के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंहे. उसकी बेखौफ बैटिंग ने इंडिया अंडर-19, इंडिया ए और आईपीएल में पहले ही सबका ध्यान खींचा है, जिससे एक फ्यूचर स्टार के तौर पर उसकी काबिलियत साबित होती है.
IND vs BAN U19 World Cup 2026 Live Today Cricket Match Score and Updates: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 अमेरिका के खिलाफ जीत से शुरुआत करने वाली भारतीय टीम का अब अगला निशाना बांग्लादेश है. मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बीसीसीआई और बीसीबी में जारी विवाद के बाद ये पहला ऐसा मौका है जब दोनों देशों की टीमें मैदान में आमने सामने होंगी.
टेबल में टॉप पर भारत
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत ने यूएसए के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 6 विकेट से जीता था, वहीं टूर्नामेंट में ये बांग्लादेश का पहला मैच है. ग्रुप बी में टीम इंडिया अभी 2 अंकों की साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है वहीं बांगादेश के आंकड़े इस मैच के बाद आएंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडिया अंडर19 ने सभी टूर्नामेंट में बांग्लादेश U19 के साथ कुल 28 मैच खेले हैं. इसमें भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतर है, उसने 21 बार जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश से सिर्फ 6 बार जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से आज के मैच में भारत का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
वेदर फॉरकास्ट
बुलावायो में आज तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. यहां बादल छाए हुए हैं और 87 फीसदी बारिश के आसार नजर आ रहे है. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में पहले बारिश के वजह से मुकाबला रद्द किया जा चुका है. अगर मैच कैंसिल होता है, तो प्वॉइंट्स आपस में बंट जाएंगे
पिच रिपोर्ट
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट क्लब की पिच बैटिंग का स्वर्ग मानी जाती है, हालांकि पारंपरिक रूप से फास्ट बॉलर को भी फायदा मिलता है, हालांकि पिछ 5 मैचों में टीम का एवरेज स्कोर महज 185 ही रहा है. हालांकि पिच में नमी से हालात बदल सकते हैं.
वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट क्लब बुलावायो, जिम्बाब्वे
मैच शुरु होने का वक्त: 17 जनवरी, दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार)
कहां देखें लाइव: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, जियोहॉटार
भारत U19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंदूर (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, उधव मोहन, मोहम्मद एनान
बांग्लादेश U19 टीम
जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजन होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज़ जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रज़िन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद
भारत U19 संभावित प्लेइंग XI
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंदू(विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन ए पटेल, हरवंश पंगालिया.
बांग्लादेश U19 संभावित प्लेइंग XI
अज़ीज़ुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार (उप-कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, समियुन बसीर रतुल, रिज़ान होसन, फरीद हसन फ़ैसल (विकेटकीपर), शेख परवेज़ जिबोन, मोहम्मद रिफत बेग, इकबाल हुसैन एम्मोन, अल फहद, साद इस्लाम रज़िन.
जब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ इस टूर्नामेंट में उतरेगी तब भारत के यंग टैलेंट वैभव सूर्यवंशी के पास विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. अगर वैभव इस मैच में सिर्फ 4 रन स्कोर करते हैं, तो वो कोहली यूथ वनडे में 978 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वैभव के नाम अभी यूथ वनडे में 975 रन हैं










