India vs Australia 1st ODI Highlights: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग की। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ डाली। ऑस्ट्रेलिया इस बैटिंग पिच पर बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 276 रन ही बना सकी। इसके बाद शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ की शानदार ओपनिंग, फिर मिडल ऑर्डर में सूर्या-केएल की बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को सफलता दिला दी। इस जीत के 5 कारण क्या रहे, आइए जानते हैं...
टॉस का फैसला सही
स्टैंडइन कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों को पिच से मदद मिली और ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई।
मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी
मोहम्मद शमी ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को आउट कर दिया। इसके बाद वे नहीं रुके, उन्होंने कुल 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि दूसरे तेज गेंदबाजों ने भी मदद की। जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया। रविचंद्रन अश्विन ने 47 और रवींद्र जडेजा 51 रन देकर एक-एक सफलता दिलाई।
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ‘चीता’ बन गए सूर्यकुमार यादव, बॉल पर झपटे और रॉकेट थ्रो से उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो
शुभमन-गायकवाड़ की शानदार ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर रोकने के बाद टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। टीम इंडिया का एक भी विकेट 21 ओवर तक नहीं गिरा। शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक 74 रन जड़े, तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में 10 चौके ठोक 71 रन जड़े। टीम इंडिया का पहला विकेट 142 रन पर गिरा। भारत को मिली मजबूत पार्टनरशिप का असर ये रहा कि मध्य क्रम पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ा।
ये भी पढ़ें:ICC WC 2023: पाकिस्तान में मची उथल-पुथल, मोहम्मद हफीज ने दिया इस्तीफा, इंजमाम भी PCB से नाराज
सूर्या की बेहतरीन फील्डिंग
इस मैच में सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। उन्होंने कैमरून ग्रीन को आउट करने के लिए बेहतरीन डाइव लगाई और गिल्लियां बिखेर डालीं। कुल मिलाकर फील्डिंग में किसी से गलती भी हुई तो पूरी टीम ने अपनी ताकत झोंक दी। इस तरह बेहतरीन टीम बॉन्डिंग से भारतीय टीम इस मैच में हमेशा आगे रही।
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ‘आप लोग AC में थे, मैं गर्मी में बाहर…’, मोहम्मद शमी ने ब्रॉडकास्टर को किया दंग
सूर्या और केएल की पार्टनरशिप
सूर्यकुमार यादव ने पिछले वनडे मैचों की तरह रिस्की शॉट नहीं खेले। उन्होंने मिडल ऑर्डर में जिम्मेदारी उठाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सामने की ओर शॉट खेले। एक-एक रन लेकर स्ट्राइक रोटेट की और भारतीय टीम को जीत के मुहाने पर ले गए। केएल राहुल ने भी दूसरे छोर से उनका बखूबी साथ दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई।
उन्होंने सूर्या के साथ कम्यूनिकेट कर एक-एक चुराए और मौका मिलते ही बड़ा शॉट लगाए। दोनों की साझेदारी सही समय पर महत्वपूर्ण रही क्योंकि श्रेयस और ईशान के बाद एक विकेट भी गिरता तो ऑस्ट्रेलिया को हावी होने का मौका मिल जाता। बहरहाल, सूर्या पर कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा काम आया और उन्होंने एक साल और 19 ईनिंग के बाद पहला पचासा ठोक डाला। सूर्या के बाद केएल ने भी फिफ्टी जमा दी। इसके बाद टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीत लिया।