T20 WC 2026: साल 2024 में आखिरी बार टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए इस विश्व कप में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। अब साल 2026 में भारत और श्रीलंका में इसका आयोजन होना है। भारतीय टीम अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी। अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए 15 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है और कुल 20 टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं। हाल ही में यूरोपीय क्वालीफायर में इटली की टीम ने इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली हुआ है जब इटली की टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। 20 टीमों के लिए 4 ग्रुप बनाए जाएंगे और सभी ग्रुप में 5-5 टीमों को रखा जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। साल 2026 फरवरी और मार्च के महीने में इस विश्व कप का आयोजन किया जाएगा।
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: ‘…गेंद बॉक्स में क्यों रखी हैं’, रवि शास्त्री ने कमेंट्री में अंपायरों को सुनाई खरी-खरी