---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय नाम शामिल

Asia Cup: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज। इस लिस्ट में तीन भारतीय प्लेयर्स मौजूद हैं, लेकिन टॉप पर श्रीलंकाई बैटर का कब्जा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 15, 2025 13:58
Virat Kohli

Asia Cup: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से आठ टीमों के बीच ट्रॉफी को पाने के लिए जोरदार घमासान मचेगा। अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार फॉर्मेट को टी-20 वाला रखा गया है। यानी टूर्नामेंट में इस साल आपको जमकर चौके-छक्के बरसते हुए दिखाई दे सकते हैं। आइए आपको बताते हैं एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन रहे हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीन भारतीय नाम शामिल हैं।

सनत जयसूर्या

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनत जयसूर्या के नाम दर्ज है। जयसूर्या ने इस टूर्नामेंट में खेले कुल 25 मैचों में 1220 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 53.04 का रहा है। जयसूर्या श्रीलंका की ओर से 1990 से लेकर 2008 तक एशिया कप में खेले।

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन ठोकने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। हिटमैन 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 1210 रन जड़ चुके हैं। वनडे फॉर्मेट में रोहित ने खेले 28 मैचों में 46 की औसत से 939 रन बनाए हैं, तो टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में रोहित ने 271 रन बनाए हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। किंग कोहली इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 16 मैचों में कुल 1171 रन ठोक चुके हैं। इसमें से 742 रन उन्होंने वनडे फॉर्मेट में बनाए हैं, जबकि टी-20 एशिया कप में विराट ने 85 की औसत से खेलते हुए 429 रन जड़े हैं।

---विज्ञापन---

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड भी एशिया कप में काफी दमदार रहा। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। संगाकारा ने अपने करियर के दौरान इस टूर्नामेंट में खेले 24 मैचों में 48 की बैटिंग औसत से खेलते हुए कुल 1075 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने इस टूर्नामेंट में कुल 971 रन बनाए और उनका औसत 51.10 का रहा है। सचिन ने 1990 से लेकर 2012 के बीच में कुल 23 मैच खेले।

First published on: Aug 15, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें