---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने उपकप्तान, यशस्वी-अय्यर को नहीं मिला मौका

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान देखने को मिल गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम यह टूर्नामेंट खेलने वाली है। भारतीय टीम ने 15 सदस्यों की टीम जारी की है। शुभमन गिल उपकप्तान होंगे और बुमराह की भी वापसी हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 19, 2025 15:00
Asia Cup 2025, Suryakumar Yadav
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Team India Announced: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक तौर पर ऐलान देखने को मिल गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होगी। यूएई में एशिया कप का आयोजन किया जाने वाला है। टीम इंडिया प्रतियोगिता जीतने की बड़ी दावेदार नजर आ रही है और इसी वजह से सभी की नजर सिलेक्शन पर थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप जीतना चाहेगी।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

टीम इंडिया के एशिया कप स्क्वाड का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर आए। अजित ने टीम का ऐलान किया और बताया कि शुभमन गिल को नया वाइस कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की टी20 टीम में वापसी होने जा रही है। बता दें कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि गिल को जिम्बाब्वे सीरीज के बाद मौका नहीं मिला था और अच्छी फॉर्म ने होने के कारण अब उनकी वापसी हो रही है।

---विज्ञापन---

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारतीय टीम एशिया कप में इस साल 3 लीग स्टेज के मैच खेलने वाली हैं। उनकी भिड़ंत पाकिस्तान से भी तय की गई है और इसपर सभी की नजर है। नीचे टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज के मैचों का पूरा शेड्यूल है:

तारीख मैच जगह
10 सितंबर 2025भारत vs UAEदुबई
14 सितंबर 2025भारत vs पाकिस्तान दुबई
19 सितंबर 2025भारत vs ओमान अबू धाबी

एशिया कप का फाइनल कब होगा?

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के मैच 19 सितंबर से खत्म हो जाएंगे। इसके बाद 20 से लेकर 26 सितंबर तक सुपर फोर के मैचों का आयोजन होगा। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को देखने को मिलेगा। यह दुबई में स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फैंस एक हाई-वॉल्टेज फाइनल की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- PCB ने अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी दिया बाबर-रिजवान को झटका, 12 नए प्लेयर्स किए शामिल

First published on: Aug 19, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें