---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025 का शेड्यूल आया सामने, जानिए किस-किस दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया

Asia Cup 2025: शेड्यूल जारी होने के बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले की डेट भी सामने आ गई है। इस टूर्नामेंट में कुल 3 बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आ सकती है। जिसके कारण ही इस टूर्नामेंट पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 26, 2025 20:50
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया अगली बार एशिया कप 2025 में नजर आएगी। जिसका शेड्यूल अब सामने आ गया है। जहां पर लंबे समय के बाद भारत-पाकिस्तान की टीमें नजर आएगी। शेड्यूल जारी होने के बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले की डेट भी सामने आ गई है। इस टूर्नामेंट में कुल 3 बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आ सकती है। जिसके कारण ही इस टूर्नामेंट पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली है।

14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका के साथ ही साथ हांगकांग की टीम भी शामिल है। इन 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा। जिसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें की एंट्री सुपर 4 में होगी। वहीं सुपर 4 में टेबल में टॉप 2 में रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी। नए शेड्यूल के अनुसार 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो सकती है। भारतीय टीम 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। वहीं यूएई के खिलाफ मैच 19 सितंबर को होगा।

---विज्ञापन---

सुपर 4 में भी होगा IND vs PAK 

टीम इंडिया और पाकिस्तान का एक और मुकाबला सुपर 4 में 21 सितंबर को भी हो सकता है। क्योंकि इन टीमों का सुपर 4 में जाना लगभग पक्का ही है। वहीं दोनों टीमों ने अगर अच्छा खेल दिखाया तो फाइनल मुकाबला भी भारत-पाकिस्तान के बीच ही खेला जा सकता है। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। यूएई में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। जिसके कारण ही हेड कोच गौतम गंभीर पर भी अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ इस दिन खेलेगी टीम इंडिया! जानिए कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट

First published on: Jul 26, 2025 08:06 PM

संबंधित खबरें