Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल का मंच सज चुका है. आज रात 8 बजे से दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग शुरू हो जाएगी. क्रिकेट के इतिहास में यह 13वीं बार है जब भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग होने जा रही है. अब तक जो 12 फाइनल हुए हैं, उनमें टीम इंडिया के आंकड़े हैरान करने वाले हैं, जबकि पाकिस्तान का दबदबा साफ है. हालांकि ये इतिहास की बात है. मौजूदा भारतीय टीम काफी मजबूत है और पाकिस्तान उसके सामने कहीं नहीं टिकता.
टी20 इंटरनेशनल में अब तक हुए 15 में से 12 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 जीत नसीब हुई हैं.
एशिया कप के इतिहास में भी भारत का पलड़ा भारी
अगर बात सिर्फ एशिया के इतिहास की करें तो इस टूर्नामेंट में अब तक 20 बार दोनों टीमों के बीच मैच हो चुके हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 12 यानी 60% मुकाबले जीते, जबकि पाकिस्तान के हिस्से सिर्फ 6 जीत आ सकती हैं. 2 मैच बेनतीजा रहे.
Asia Cup 2025 Final: IND vs PAK में से कौन बनेगा चैंपियन? वसीम अकरम ने इस टीम का लिया नाम
फाइनल जीतने में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 12 फाइनल हुए. ये अलग-अलग टूर्नामेंट के फाइनल थे. यह सभी फाइनल कुल 10 टूर्नामेंट में आए. जिनमें से 12 खिताब पाकिस्तान के नाम रहे, जबकि भारत सिर्फ 4 बार टाइटल जीत सका.
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मैचों की पूरी लिस्ट
- 1985, मेलबर्न – (वर्ल्ड चैंपियनशिप)-भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया.
- 1986, शारजाह (ऑस्ट्रेल-एशिया कप)- पाकिस्तान 1 विकेट से जीता.
- 1991, शारजाह (विल्स ट्रॉफी)- पाकिस्तान 72 रन से जीता.
- 1994, शारजाह (ऑस्ट्रेल-एशिया कप) – पाकिस्तान 39 रन से जीता.
- 1998, ढाका (इंडिपेंडेंस कप) भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.
- 1998, ढाका (इंडिपेंडेंस कप)- पाकिस्तान 6 विकेट से जीता.
- 1998, ढाका (इंडिपेंडेंस कप)- भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
- 1999, बेंगलुरु (पेप्सी कप)- पाकिस्तान 123 रन से जीता.
- 1999, शारजाह (कोका कोला कप)- पाकिस्तान 8 विकेट से जीता.
- 2007, जोहान्सबर्ग (टी20 वर्ल्ड कप)- भारत ने 5 रन से जीत दर्ज की.
- 2008, मीरपुर (किटप्लाई कप)- पाकिस्तान 25 रन से जीता.
- 2017, द ओवल (चैंपियंस ट्रॉफी)- पाकिस्तान 180 रन से जीता.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: फाइनल में इतिहास रचेंगे सूर्यकुमार यादव? निशाने पर हैं रोहित-धोनी ये खास रिकॉर्ड
‘वो फाइनल में रन बनाएगा’, 4 बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी को लेकर पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा दावा