Players List Not Available Full IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. 16 दिसंबर 2026 को अबू धाबी में नीलामी होने वाली है. कई सारे टीमों ने बड़े-बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया और अब ऑक्शन के लिए प्लेयर्स ने अपने नाम रजिस्टर करा दिए हैं. हालांकि, चुनिंदा ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने बता दिया है कि वो IPL 2026 का अगला सीजन पूरा नहीं खेलेंगे और कुछ समय तक ही लीग का हिस्सा रहेंगे.
IPL 2026 में सिर्फ चुनिंदा मैच खेलने आएंगे कुछ प्लेयर
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन के लिए 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. इनमें से 5 खिलाड़ियों ने BCCI को बता दिया है कि वो पूरा IPL नहीं खेलेंगे और कुछ समय के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसमें जोश इंग्लिस और राइली रूसो जैसे मैच विनर्स का नाम शामिल है। नीचे उन सभी प्लेयर्स की लिस्ट है, जो पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे:
- एश्टन एगर (65% उपलब्ध) – ऑस्ट्रेलिया
- विलियम सुथरलैंड (80% उपलब्ध) – ऑस्ट्रेलिया
- एडम मिल्न (95% उपलब्ध) – न्यूजीलैंड
- राइली रूसो (20% उपलब्ध) – साउथ अफ्रीका
- जोश इंग्लिस (25% उपलब्ध) – ऑस्ट्रेलिया
ये भी पढ़ें:- गजब है विराट कोहली के लिए क्रेज… पहले नहीं बिक रही थी वाइजैग वनडे की टिकट, अब खरीदना नामुमकिन!
जोश इंग्लिस को PBKS ने क्यों किया रिलीज?
जोश इंग्लिस के लिए IPL 2025 बढ़िया रहा था और वो पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 11 मैचों में 278 रन बनाए थे. उन्होंने लीग के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में 73 रन बनाए थे, जिसके चलते PBKS ने टॉप 2 में जगह बनाई. लग रहा था कि पंजाब किंग्स द्वारा इंग्लिस को रिटेन किया जाएगा लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया. बाद में PBKS के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि इंग्लिस पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसी कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया.
इंग्लिस को खरीदना टीमों के लिए रहेगा फायदेमंद
IPL 2026 में जोश इंग्लिस 4 मैच खेलेंगे और उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये है. लग रहा है कि उनपर शायद कोई टीम बोली नहीं लगाएगी. हालांकि, जोश इंग्लिस IPL 2027 में टीम के लिए कमाल कर सकते हैं. 4 मैचों के लिए उपलब्ध रहने के कारण वो कम कीमत में बिकेंगे. ऐसे में टीमें उन्हें अभी खरीदकर अगले सीजन के लिए बचा सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सूर्या-हार्दिक के लिए फैंस पर चढ़ा दीवानगी का बुखार, कटक T20I के लिए टिकट की ‘मारामारी’










