Kohli-Rohit Retirement Gayle: रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। हिटमैन टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट में वह रनों के लिए बुरी तरह से जूझ रहे हैं। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित का हाल बेहाल है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में किंग कोहली का रिकॉर्ड भी बहुत खुश करने वाला नहीं रहा है। हालांकि, रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने आईपीएल से ठीक पहले चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया। इस बीच, रोहित-कोहली के संन्यास को लेकर क्रिस गेल से भी सवाल पूछा गया और यूनिवर्स बॉस ने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ने वाला रिप्लाई दे डाला।
कोहली-रोहित के संन्यास पर क्या बोले गेल?
यूनिवर्स बॉस से जब कोहली-रोहित के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बची हुई है। अभी हमें उनको संन्यास लेने के लिए पुश नहीं करना चाहिए। क्रिकेट की दुनिया में यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी जितना लंबा रहेंगे उतना ही अच्छा होगा।” दुबई की धरती पर खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का प्रदर्शन बल्ले से लाजवाब रहा था। किंग कोहली ने 5 मैचों में 82 की औसत से खेलते हुए 218 रन ठोके थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था। वहीं, रोहित के बल्ले से 5 मैचों में 180 रन आए थे।
Chris Gayle said, “Rohit Sharma and Virat Kohli still have a lot of cricket left in them. Let’s not push them out already. The cricketing world needs those guys for as long as possible”. (ANI). pic.twitter.com/40GqjfNsmL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2025
---विज्ञापन---
रोहित ने दिलाई दो आईसीसी ट्रॉफी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो साल में 2 आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है। पिछले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले गए टी-20 विश्व कप के खिताब पर रोहित की पलटन ने कब्जा जमाया था। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देते हुए 17 साल का सूखा खत्म किया था। वहीं, दुबई की धरती पर रोहित की अगुवाई में ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम किया। 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था।