Wiaan Mulder Triple Century: दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी वियान मुल्डर को करते हुए देखा गया और उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार जीत हासिल करके सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। इतना ही नहीं मैच की पहली पारी में वियान ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते ट्रिपल सेंचुरी भी बनाई, वहीं उनके पास दिग्गज ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसपर अब वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल भड़कते हुए नजर आए।
वियान मुल्डर पर भड़के गेल
दरअसल जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वियान मुल्डर ने बल्लेबाजी करते हुए 334 गेंदों पर 367 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के लगाए थे। वहीं लारा के रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर वियान ने कहा था कि ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा जैसे दिग्गज के पास ही रहने देना चाहिए। वहीं इसको लेकर क्रिस गेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए टॉस्टस्पोर्ट्ज से कहा “ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता, आप 367 रन थे आपको रिकॉर्ड के लिए चांस लेना होता है। आपको अगर लीजेंड बनना है तो ऐसे मौके छोड़ने नहीं होते है ऐसे आप कैसे लीजेंड्स बनेंगे? अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता तो मैं बनाता।”
𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐄𝐑 🤩
Wiaan Mulder enters the history books with a stunning 367* against Zimbabwe 👏#ZIMvSA | ✍️: https://t.co/EvFis53jyH pic.twitter.com/uSpsmGXlFO
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) July 7, 2025
मुल्डर ने एक पारी से बनाए कई खास रिकॉर्ड
भले ही वियान मुल्डर 400 रन नहीं बना पाए हो, लेकिन उन्होंने 367 रन की नाबाद पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वे अब विदेशी धरती पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वियान सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 297 गेंदों पर ये ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज की टेस्ट में ये सबसे बड़ी पारी है, आजतक कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाया है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 626 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 170 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने मैच को पारी और 236 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल को ‘डरा’ रहे लॉर्ड्स के आंकड़े, जानें आखिरी बार टीम इंडिया ने कब जीता था मैच?