Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। जिसमें सीनियर और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया पर काफी सवाल उठ रहे थे और कई खिलाड़ियों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि इन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा। लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हुई है, इसके अलावा शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं अब टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
योगराज सिंह ने सेलेक्टर्स का किया धन्यवाद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा “मैं टीम का समर्थन करता हूं और इसके लिए बीसीसीआई और सेलेक्टर्स का धन्यवाद करता हूं। जब आप घर पर सीरीज हार जाते हैं तो टीम में काफी सारे बदलाव देखने को मिलते हैं, खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप तक कर दिया जाता है। मेरा हमेशा से मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम से नहीं निकालना चाहिए अगर वे बाहर चले गए तो टीम बिखर जाएगी। हम ऑस्ट्रेलिया में हार गए थे, लेकिन हमारी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार उनके घर पर हराया है जो दुनिया की कोई अन्य टीम नहीं कर पाई है।”
#WATCH | Chandigarh: On the team announced for the Champions Trophy and ODI series, former Indian cricketer Yograj Singh said, “I really want to congratulate BCCI and selectors who supported the team… I have always said that Rohit Sharma and Virat Kohli should not be dropped,… pic.twitter.com/C613TrxUU5
— ANI (@ANI) January 20, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- बुमराह, कोहली या शमी नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ‘x-factor’ साबित होगा ये खिलाड़ी!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है।
India’s squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसावल, कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: पूर्व दिग्गज ने चुनी भारत की संभावित Playing 11, पंत-शमी को किया बाहर