Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड भी कन्फर्म हो चुका है। जिससे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं, जो भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले मोहम्मद शमी की वापसी हो चुकी है, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी फॉर्म में आ चुके हैं लेकिन अब उस खिलाड़ी का नाम सामने निकलकर आ रहा है जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।
गंभीर ने बताया टीम इंडिया का एक्स-फैक्टर
वनडे सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। टी20 सीरीज में वरुण ने गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद वरुण हो वनडे टीम में भी शामिल किया गया, लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं मिला। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
इस खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि इसका एकमात्र कारण यह था कि हम बीच के ओवरों में एक और विकेट लेने वाला विकल्प चाहते थे। और हम जानते हैं कि वरुण क्या कर सकते हैं, हम जानते हैं कि वरुण एक बड़ा खतरा हो सकते हैं और बहुत सी टीमों ने उन्हें नहीं खेला है, वह एक एक्स-फैक्टर भी हो सकते हैं।”
Varun Chakravarthy could be our X factor for Champions Trophy
---विज्ञापन---– Gautam Gambhir 🎙️ pic.twitter.com/LvC47S8ypR
— KKR Karavan (@KkrKaravan) February 12, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘कन्कशन’ का बनाया बहाना, अब इस खिलाड़ी के खिलाफ बोर्ड ने उठाया सख्त कदम
आगे गंभीर ने कहा कि “मैं यह नहीं कहने जा रहा हूं कि वह शुरुआत करने जा रहे हैं और वह सब, लेकिन एक मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप होना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि हम जानते हैं कि अगर वह वास्तव में बीच में विकेट ले सकते हैं, तो यह हमेशा एक फायदा होगा।”
Gautam Gambhir Said “, Need for wicket-taking bowler the reason behind Varun Chakravarthy’s inclusion. [ Express Sports] pic.twitter.com/LDC8RZhdrB
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) February 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जीत के साथ अहमदाबाद में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, किंग कोहली बने नंबर वन, तो गिल का भी राज