---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: मोहम्मद कैफ ने लगाया पाकिस्तान पर आईसीसी फंड्स के दुरुपयोग का आरोप, उठाई ये बड़ी मांग

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया । इसके बाद से पीसीबी की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी ।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 25, 2025 21:11

Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर आईसीसी (ICC) से मिले फंड्स के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी द्वारा ग्राउंड और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए भारी फंडिंग दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण खराब स्थिति देखने को मिली, जिससे कई मैच बाधित हुए।

बारिश के बाद मैदान में पानी भरने से उठे सवाल

---विज्ञापन---

हाल ही में रावलपिंडी में लगातार बारिश के कारण कई क्रिकेट मैच प्रभावित हुए, जिससे मैदान की बदहाली उजागर हुई। मोहम्मद कैफ ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर PCB को आईसीसी से इतना फंड मिलता है, तो स्टेडियम और ग्राउंड की बेहतर देखभाल क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने PCB पर फंड्स के गलत इस्तेमाल और कुप्रबंधन का आरोप लगाया।

कैफ ने PCB को घेरा

---विज्ञापन---

कैफ ने अपने बयान में कहा,”आईसीसी पाकिस्तान को इतना फंड देता है, फिर भी रावलपिंडी में बारिश होते ही मैदान की हालत खराब हो जाती है। ड्रेनेज सिस्टम कमजोर है, मैदान जल्दी सूख नहीं रहा। यह साफ दिखाता है कि फंड्स का सही उपयोग नहीं हो रहा है।”

 


फैंस ने जताई नाराजगी

बारिश के कारण कई मुकाबले प्रभावित हुए, जिससे फैंस और खिलाड़ियों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने सवाल उठाए कि इतने बड़े टूर्नामेंट के बावजूद पाकिस्तान के मैदानों की स्थिति इतनी खराब क्यों है?

पहले भी PCB पर लग चुके हैं आरोप

यह पहली बार नहीं है जब PCB की मैनेजमेंट पर सवाल उठे हैं। पहले भी पाकिस्तान के क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय प्रबंधन को लेकर कई बार आलोचना हुई है। खराब मैदान प्रबंधन और सुविधाओं की कमी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की साख पर असर पड़ता रहा है।

आईसीसी और PCB को दी चेतावनी

कैफ ने आईसीसी और अन्य क्रिकेट संगठनों से अपील की कि वे इस मामले पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि फंड्स का सही तरीके से उपयोग हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी द्वारा ग्राउंड और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए भारी फंडिंग दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण खराब स्थिति देखने को मिली, जिससे कई मैच बाधित हुए।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 25, 2025 09:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें