India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। भारतीय टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीते हैं, लेकिन आज टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा होने वाली है। भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती होने वाली है। वहीं, इस मैच में विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी और वे महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब सेमीफाइनल में टीम और फैंस को कोहली से एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
इतिहास रचेंगे विराट कोहली!
विराट कोहली का प्रदर्शन का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन अच्छा रहा है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। अब विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। आईसीसी के नॉकआउट मैचों में कोहली के आंकड़े काफी शानदार हैं। फिलहाल कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
A fresh pitch set to be used for the India Vs Australia Semi Final in Dubai. (Cricbuzz). pic.twitter.com/uoqO5sg7B8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 3 या 4 कितने स्पिनर्स के साथ उतरना होगा सही, क्या होगा रोहित का प्लान?
कोहली के नाम नॉकआउट मैचों में 939 रन दर्ज हैं। अगर विराट सेमीफाइनल में 61 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके बाद कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Virat Kohli holds the record for the most runs in ICC knockout matches, leading from the front overall pic.twitter.com/oj5q8hm6XS
— CricTracker (@Cricketracker) March 3, 2025
आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रैंक | बल्लेबाज | रन |
---|---|---|
1 | विराट कोहली | 939 |
2 | रोहित शर्मा | 780 |
3 | रिकी पोंटिंग | 731 |
4 | सचिन तेंदुलकर | 657 |
5 | कुमार संगकारा | 595 |
6 | केन विलियमसन | 546 |
अभी तक कोहली ने बनाए 133 रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए तीन मैचों में विराट कोहली ने 133 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। कोहली ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इन 5 खिलाड़ियों से है टीम इंडिया को खतरा, पहले भी दे चुके हैं गहरे जख्म