---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा

India vs Australia Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 4, 2025 07:54
Virat Kohli
Virat Kohli

India vs Australia Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। भारतीय टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीते हैं, लेकिन आज टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा होने वाली है। भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती होने वाली है। वहीं, इस मैच में विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी और वे महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब सेमीफाइनल में टीम और फैंस को कोहली से एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

इतिहास रचेंगे विराट कोहली!

विराट कोहली का प्रदर्शन का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन अच्छा रहा है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। अब विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। आईसीसी के नॉकआउट मैचों में कोहली के आंकड़े काफी शानदार हैं। फिलहाल कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 3 या 4 कितने स्पिनर्स के साथ उतरना होगा सही, क्या होगा रोहित का प्लान?

कोहली के नाम नॉकआउट मैचों में 939 रन दर्ज हैं। अगर विराट सेमीफाइनल में 61 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके बाद कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

रैंक बल्लेबाज रन
1 विराट कोहली 939
2 रोहित शर्मा 780
3 रिकी पोंटिंग 731
4 सचिन तेंदुलकर 657
5 कुमार संगकारा 595
6 केन विलियमसन 546

अभी तक कोहली ने बनाए 133 रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए तीन मैचों में विराट कोहली ने 133 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। कोहली ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इन 5 खिलाड़ियों से है टीम इंडिया को खतरा, पहले भी दे चुके हैं गहरे जख्म

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 04, 2025 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें