Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के निराशाजनक सफर का अंत हो गया है। साउथ अफ्रीका के खेले गए आखिरी लीग मैच में भी उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप बी ने पहले नंबर पर पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका ने दिखाया दम
180 रन के स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद रयान रिकेल्टन और रस्सी वैन डेर डुसेन ने पारी को संभाला। हालांकि रयान 27 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद रस्सी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन ने शतकीय साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी है। हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए। वहीं, रस्सी वैन डेर डुसेन 72 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 55 रन देकर दो विकेट लिए।
Rassie van der Dussen & Heinrich Klaasen get the job done for South Africa in the chase 💥#ChampionsTrophy #SAvENG ✍️: https://t.co/6ppCgdfPpj pic.twitter.com/1kyqzhc3Gm
— ICC (@ICC) March 1, 2025
---विज्ञापन---
इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए फेल
इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 179 रन पर समेट दिया, जो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे कम स्कोर है। साउथ अफ्रीका के लिए यान मुल्डर और मार्को जेनसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए।
Joe Root and Harry Brook get England going with some exquisite batting ⚡#SAvENG #ChampionsTrophy
Watch this live in your territory now, here’s how ➡ https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/RZdCqbzDL4
— ICC (@ICC) March 1, 2025
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन रूट ने बनाए। उन्होंने 37 रन बनाए। मुल्डर और जेनसन के अलावा केशव महाराज ने दो विकेट लिए, जबकि लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।