Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब एक दिन का समय बचा है। 20 फरवरी को टीम इंडिया अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को दुबई छोड़कर अपने देश साउथ अफ्रीका वापस लौटना पड़ रहा है।
क्यों वापस लौट रहे मोर्केल?
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच 15 फरवरी को दुबई पहुंचने के बाद 17 फरवरी को प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मोर्केल क्यों अपने देश साउथ अफ्रीका वापस जा रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनके पिता का निधन हो गया है, जिसके चलते मोर्केल को चैंपियंस ट्रॉफी छोड़कर जाना पड़ रहा है।
🚨Morne Morkel’s father passed away and due to which he had to left for South Africa.
May his father Rest in Peace🙏 pic.twitter.com/HgJ15BStwW
---विज्ञापन---— Rajiv (@Rajiv1841) February 17, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: फ्री में कैसे देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश मैच? यहां जानिए पूरी डिटेल्स
मोर्केल 15 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पहुंचे और 16 फरवरी को आईसीसी अकादमी में टीम के दोपहर के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए। हालांकि, वे 17 फरवरी को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए।
भारतीय टीम के सहायक कोच मोर्नी मोर्कल के पिता जी का निधन हो गया है। वह दुबई से दक्षिण अफ्रीका चले गए हैं। अभी पता नहीं कब वापस आएंगे।#ChampionsTrophy
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) February 17, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा एंड कंपनी मंगलवार को ट्रेनिंग से छुट्टी ले सकती है और 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले 19 फरवरी को ट्रेनिंग कर सकती है। मोर्केल की अनुपस्थिति अब टूर्नामेंट में टीम की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है, यह देखते हुए कि जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं और यहां तक कि मोहम्मद शमी भी थोड़े खराब फॉर्म में हैं, ये अब टीम इंडिया की टेंशन को थोड़ा बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें:- अनोखी ख्वाहिश! संन्यास से यू-टर्न, अब बेटे के साथ क्रिकेट खेलना चाहता है ये दिग्गज खिलाड़ी