Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बड़ा झटका लगा है, जहां बीसीसीई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम प्रिंट नहीं करवाएगी। भारत इस टूर्नामेंट के अपने मैच दुबई में खेलने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का अभी भी आधिकारिक मेजबान बना हुआ है।
🚨 BCCI REFUSES TO PRINT PAKISTAN ON INDIA’S JERSEY 🚨
---विज्ञापन---– BCCI has refused to print Host Pakistan’s name on Team India’s Champions Trophy Jersey. (IANS). pic.twitter.com/x9lXQDX5E5
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 21, 2025
---विज्ञापन---
PCB ने BCCI पर लगाया राजनीति करने का आरोप
पीसीबी के एक अधिकारी ने इस मुद्दे को लेकर समाचार एजेंसी ‘आईएएनएस’ से बातचीत में बीसीसीआई पर क्रिकेट में राजनीति लाने का आरोप लगाया। इससे पहले बीसीसीआई ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की मीटिंग के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था।
🚨 BCCI REFUSES TO PRINT PAKISTAN NAME ON INDIA’s JERSEY 🚨
– BCCI has refused to print Pakistan’s name on Team India’s Champions Trophy Jersey. [IANS] pic.twitter.com/q2bRwraZPs
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले मैच में डेब्यू कर सकता है IPL स्टार, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
‘राजनीति खेल के लिए सही नहीं’
पीसीबी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर आगे बताया, ‘बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते। अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते। हमारा मानना है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।’
23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगा पाकिस्तान
इस मुद्दे को लेकर पीसीबी ने जोर देकर कहा है कि आईसीसी को सभी टीमों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करना चाहिए, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। भारत इस टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा, जबकि 23 फरवरी को उसे इसी मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम लीग स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऋषभ पंत या केएल राहुल, किसकी लगेगी लॉटरी, कौन होगा बाहर?