---विज्ञापन---

19 छक्के जड़कर इस दिग्गज बल्लेबाज ने ढाया कहर, लखनऊ टाइटंस के लिए बढ़ी चुनौती

Caribbean Premier League: कैरेबियन प्रीमियर लीग में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने गेंदबाजों पर चौकों-छक्कों की बारिश कर दी है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने महज 60 गेंद पर शतक और 58 गेंद पर 115 रन की पारी खेली है।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 15, 2024 08:35
Share :
Quinton De Kock
Quinton De Kock

Caribbean Premier League 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट में न सिर्फ अपना पहला शतक जड़ा है, बल्कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। क्विंटन डिकॉक के इस प्रदर्शन से आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ टाइटंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब टीम को क्विंटन डिकॉक जैसे दिग्गज खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए गुणा-गणित लगाना होगा।

CPL में पहली बार जड़ा शतक

बारबाडोस रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टूर्नामेंट में गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली। उन्होंने मैच में 68 गेंद पर 169 की स्ट्राइक से 115 रन बनाए। उन्होनें महज 60 गेंद पर शतक जड़ा था। अपनी इनिंग में क्विंटन डिकॉक ने 9 छक्के और 8 चौके लगाए।

---विज्ञापन---

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्विंटन डिकॉक ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल 19 छक्के जड़े हैं। क्विंटन डिकॉक 19 छक्कों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित-विराट ने खूब लगाए चौके-छक्के, टीम इंडिया का पहला वीडियो आया सामने

कैसा रहा है डिकॉक का CPL करिअर

CPL में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक दूसरी बार हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने CPL-2022 में हिस्सा लिया था। तब उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के लिए कुल 7 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से कुल 221 रन बनाए थे। CPL-2024 में उन्होंने अब तक सिर्फ 5 मैच ही खेले हैं और 308 रन जड़ दिए हैं। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

IPL में डिकॉक का कैसा रहा है प्रदर्शन

आईपीएल में क्विंटन डिकॉक ने अब तक कुल 107 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 134 की स्ट्राइक से कुल 3157 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 23 अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 140 रन का है, जो उन्होंने KKR के खिलाफ बनाया था। आईपीएल-2024 में उन्हें लखनऊ टाइटंस ने 6.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था। उन्होंने आईपीएल-2024 में कुल 11 मैच खेले थे, जिसमें 134 की स्ट्राइक से उन्होंने 250 रन बनाए थे। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 81 रन रहा।

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा 1 सेमी से चूके, डायमंड लीग में मिली सेकेंड पोजिशन, जीता सिल्वर

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Sep 15, 2024 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें