Gautam Gambhir 3 Big Fights: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्ति की मांग की है। आईपीएल 2024 और लोकसभा चुनाव 2024 दोनों सिर पर है, शायद इसी कारण से खिलाड़ी ने क्रिकेट को अधिक तवज्जो देने का फैसला किया और राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्ति की मांग कर दी। गंभीर हमेशा से अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। खिलाड़ी का बयान अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है, इसका कारण है कि वह बिना किसी से डरे बेबाक बयान देते हैं। चलिए इस मौके पर हम आपको गौतम गंभीर के क्रिकेटर करियर के 3 बड़े झगड़े के बारे में बताते हैं। एक बार तो खिलाड़ी भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से भी भिड़ गए थे।
I have requested Hon’ble Party President @JPNadda ji to relieve me of my political duties so that I can focus on my upcoming cricket commitments. I sincerely thank Hon’ble PM @narendramodi ji and Hon’ble HM @AmitShah ji for giving me the opportunity to serve the people. Jai Hind!
---विज्ञापन---— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) March 2, 2024
ये भी पढ़ें:- अभी तक नहीं निकली है ईशान की हेकड़ी! फिर से गलती सुधारने का मिला था मौका, लेकिन बल्लेबाज ने मार दी लात
शाहिद अफरीदी के साथ विवाद
गौतम गंभीर और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के बीच हुए झगड़े को कोई नहीं भूल सकता है। यह विवाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे एक टेस्ट मैच के दौरान हुआ था। दरअसल गौतम गंभीर रन लेने के दौरान शाहिद अफरीदी से टकरा गए थे, इस कारण से दोनों आपस में उलझ पड़े। दोनों के बीच स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई थी कि अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा था। दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को खूब गाली-गलौज किया था। इस झड़के का वीडिया क्लिप आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है।
Gautam Gambhir has always gone opposite of the flow. While everyone is joining BJP, he is leaving pic.twitter.com/lDrtXUywGr
— Sagar (@sagarcasm) March 2, 2024
ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract से बाहर ईशान किशन को मिला कोच का साथ, बताया प्रतिभाशाली खिलाड़ी
शेन वॉटसन के साथ झगड़ा
गौतम गंभीर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन के बीच भी एक बार टकराव हुआ था। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से उलझ पड़े थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तब स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी, जब सिंगल लेने के दौरान गंभीर ने वॉटसन को कोहनी मार दी थी। इसे अपराध को लेवल 2 का अपराध बताया गया था, इस कारण से खिलाड़ी को एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया था।
Gautam Gambhir is quitting politics to focus on his cricket commitments. pic.twitter.com/aBpg1n5EBZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2024
ये भी पढ़ें:- चुनावी मैदान में नहीं, अब क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे गौतम गंभीर, जानें किन जिम्मेदारियों के कारण लिया ये फैसला
कोहली और गंभीर के बीच विवाद
गौतम गंभीर और भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बीच टकराव को कौन भूल सकता है। आईपीएल की वो लड़ाई अभी भी सबसे बड़ी लड़ाई में से एक मानी जाती है। यह विवाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान हुआ था। विराट कोहली जब आउट होकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे, इस दौरान गौतम गंभीर ने किंग कोहली की ओर देख के कुछ इशारा किया। फिर कोहली भी गुस्से में गंभीर की ओर बढ़ने लगे और गंभीर भी कोहली की ओर बढ़ने लगे थे। फिर बाकी खिलाड़ियों ने आकर बीच बचाव किया, तब जाकर दोनों के बीच झगड़ा खत्म हुआ था।