Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए सभी 8 टीमें तैयार हैं। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मेगा इवेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी आधिकारिक रूप से पाकिस्तान के पास है। ऐसे में आईसीसी के कई बड़े अधिकारी भी इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे। लेकिन सवाल ये है कि क्या आईसीसी चेयरमैन जय शाह पाकिस्तान जाएंगे? न्यूज 24 इसकी बड़ी अपडेट लेकर सामने आया है, क्योंकि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर रही है। मेन इन ब्लू अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
क्या पाकिस्तान जाएंगे जय शाह?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जय शाह के पाकिस्तान जाने पर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक जय शाह के शुरुआती कुछ मैचों में पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। ऐसे में वह 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे। हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले जब पाकिस्तानी मीडिया ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से जय शाह के पाकिस्तान आने पर सवाल पूछा तो उन्होंने इस सवाल का जवाब गोलमोल देकर टाल दिया था। इससे पहले मोहसिन नकवी ने कहा था कि हमने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी देशों को निमंत्रण भेजा है।
इसके अलावा हमने बीसीसीआई और आईसीसी को भी पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। जय शाह के पाकिस्तान जाने पर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो शाह पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे। सुरक्षा चिंताओं के चलते भारत के सभी मैच दुबई में आयोजित हो रहे हैं और ऐसा संभव भी है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो जय शाह दुबई में टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में भाग ले सकते हैं।
PCB Chairman Mohsin Naqvi with ICC Chief Executive Geoff Allardice at the ICC Champions Trophy Curtain Raiser event in Lahore.#ChampionsTrophy pic.twitter.com/3AHi45TKFU
---विज्ञापन---— PCB Media (@TheRealPCBMedia) February 17, 2025
28 अगस्त 2024 को जय शाह आईसीसी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष चुने गए थे। शाह ने 1 दिसंबर को आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला। लेकिन पाकिस्तान की यात्रा पर कई लोगों का मानना है कि ये कदम सुरक्षा कारणों से उठाया जा रहा है। क्योंकि शाह भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं। इसलिए भी जय शाह की सुरक्षा, चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की घटिया हरकत, गद्दाफी स्टेडियम में नहीं फहराया भारत का झंडा, VIDEO वायरल