---विज्ञापन---

खेल

Jasprit Bumrah की वापसी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, खिल उठे मुंबई इंडियंस फैन्स के चेहरे

जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बुमराह लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 4, 2025 15:50
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, बुमराह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और आईपीएल 2025 में जल्दी ही दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, बुमराह अभी अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बुमराह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद से वह मैदान पर नजर नहीं आए हैं। मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले 3 मैचों में सिर्फ एक जीत का स्वाद चखा है।

बुमराह की वापसी पर आया अपडेट

मुंबई इंडियंस के फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वह जल्द ही आईपीएल 2025 में धमाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान से दूर चल रहे हैं। हालांकि, बुमराह अभी अगले दो मैचों में कम से कम खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बुमराह जल्द ही फिटनेस टेस्ट के फाइनल राउंड से गुजरने वाले हैं। जस्सी अगर फिट होकर लौटते हैं, तो यह मुंबई इंडियंस के लिए राहत भरी खबर होगी।

मुंबई को नसीब हुई है एक जीत

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। एमआई ने टूर्नामेंट का आगाज लगातार दो हार के साथ किया था। पहले मुकाबले में मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने एमआई को 36 रन से हराया था। हालांकि, आखिरी मुकाबले में मुंबई ने केकेआर के खिलाफ जीत का स्वाद चखा और टीम ने 8 विकेट से मैदान मारा। पांच बार की चैंपियन एमआई के लिए लास्ट गेम में युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार ने कहर बरपाते हुए 24 रन देकर चार विकेट झटके थे। वहीं, बल्लेबाजी में रयान रिकेल्टन ने 41 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेली थी। अगले मुकाबले में एमआई को लखनऊ सुपर जायंट्स से इकाना स्टेडियम में भिड़ना है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 04, 2025 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें