---विज्ञापन---

खेल

‘मैं थोड़ा चिंतित हूं लेकिन…’, इंग्लैंड के दौरे से पहले वसीम जाफर ने टीम इंडिया को लेकर उठाए ये सवाल

Team India: टीम इंडिया को आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने बाद बयान दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 1, 2025 21:39

Wasim Jaffer: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद वह टीम इंडिया को लेकर परेशान हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड दौरे से पहले टीम अपना खेल बेहतर करेगी। वहीं, इसी दौरे से भारत का ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का सफर शुरू होगा।

वसीम जाफर ने कही ये बात

भारतीय टेस्ट टीम के बारे में रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए वसीम जाफर ने अपनी चिंता जाहिर की। भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड से 0-3 की हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम WTC 2023-25 स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। जाफर ने कहा, ‘मैं थोड़ा चिंतित हूं, इसमें कोई शक नहीं। ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन देखने के बाद मेरी चिंता और बढ़ गई है।’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों का फॉर्म अच्छा नहीं दिख रहा। अगर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेले या मोहम्मद शमी भी बाहर रहे, तो क्या होगा? हमारे बल्लेबाज पहले भी ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष कर चुके हैं और अगर यही सिलसिला इंग्लैंड में भी जारी रहा तो हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा चिंतित हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। मुझे यह भी उम्मीद है कि हम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतेंगे, क्योंकि वहां हमने काफी समय से कोई सीरीज नहीं जीती है। लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन से बेहतर खेल दिखाना होगा।’ भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद, 2022 में हुई टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी। उस समय भारत विराट कोहली की कप्तानी में 2-1 से आगे था, लेकिन आखिरी टेस्ट जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में एजबेस्टन में खेला गया। भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से लीड्स में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगा।

---विज्ञापन---

बुमराह की फॉर्म बनी चिंता का विषय

हालांकि भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी बड़ी चिंता है। वह सिडनी में आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है। इसके अलावा टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म भी चिंता का कारण बना हुआ है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 01, 2025 09:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें