BCCI Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 17 लोग घायल हुए। आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बीसीसीआई ने चार बड़े कदम उठाए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया है कि आईपीएल 2025 में 23 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच में प्लेयर्स और अंपायर हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले की शुरुआत से पहले सभी प्लेयर्स एक मिनट का मौन धारण करते हुए इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच के लिए पटाखों पर भी बैन लगाया है, जबकि चीयरलीडर्स भी आईपीएल 2025 के 41वें मैच में डांस करती हुई नजर नहीं आएंगी।
🚨 NO FIREWORKS, CHEERLEADERS. 🚨
– Players of MI and SRH and umpires will be wearing black armbands tonight.
– A one minute silence will be observed.
– No fireworks, cheerleaders tonight. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/Ra0m7l92ir---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2025
इस तरह प्लेयर्स देंगे श्रद्धांजलि
पहलगाम में अपनी जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड के अनुसार, आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच में सभी प्लेयर्स और अंपायर मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे। इसके साथ ही मैच के आगाज से पहले सभी खिलाड़ी एक मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे। इस मैच में चीयरलीडर्स भी नजर नहीं आएंगी। वहीं, 23 अप्रैल की शाम राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं होगी।
दिल दहला देने वाला हमला
पहलगाम के मिनी स्विट्जरलैंड में आतंकियों ने 22 अप्रैल को दोपहर के समय में अचानक से हमला कर दिया। पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछा और उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा। कलमा ना पढ़ पाने वालों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में कुल 27 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 17 पर्यटक घायल हुए हैं।