---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup से पहले UAE में टीम इंडिया को देना पड़ सकता है एक और फिटनेस टेस्ट, नाकाम होने पर क्या स्क्वाड से होगी छुट्टी?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों का एक टेस्ट करवा सकती है। ये सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ा इम्तिहान होने वाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 4, 2025 08:38

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी, जहां मेन इन ब्लू का सामना यूएई से होगा। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। दुबई में भारतीय टीम का खास टेस्ट होने वाला है। बीसीसीआई इस टेस्ट के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस को परखेगी।

दुबई में होगा खास टेस्ट?

बीसीसीआई ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में एक फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया था, जिसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह सहित शुभमन गिल ने भी भाग लिया था। टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने यो-यो टेस्ट सहित मौजूदा तरीकों के अलावा ब्रोंको टेस्ट की पेशकश की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो बेंगलुरु में हुई फिटनेस टेस्ट के दौरान ब्रोंको टेस्ट नहीं हुआ था। अब सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 में चुने गए खिलाड़ी दुबई में ब्रोंको टेस्ट दे सकते हैं। ब्रोंको टेस्ट में एक खिलाड़ी को 20 मीटर शटल दौड़ से शुरुआत करनी होती है। इसके बाद 40 मीटर और 60 मीटर की दौड़ लगानी होती है। इन सबको मिलाकर एक सेट बनाया जाता है। एक खिलाड़ी से बिना रुके ऐसे पांच सेट (कुल 1200 मीटर) की उम्मीद की जाती है।

---विज्ञापन---

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम 10 सितंबर को पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को दूसरा मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से खेलेगी। वहीं 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला होगा। इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी भिड़ंत हो सकती है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 04, 2025 08:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.