---विज्ञापन---

खेल

Harry Brook पर लगा दो साल का बैन, IPL 2025 से नाम वापस लेने की BCCI ने दी सजा

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई ने दो साल का बैन लगा दिया है। ब्रूक ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 13, 2025 20:00
Harry Brook

Harry Brook Banned: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई ने दो साल का बैन लगा दिया है। ब्रूक ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ब्रूक की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है और उन्हें दो साल के लिए बैन कर दिया है। यानी इंग्लिश बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में अगले दो साल हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम में शामिल किया था।

हैरी ब्रूक पर लगा बैन

हाल ही में आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लेने वाले हैरी ब्रूक को बीसीसीआई ने बड़ी सजा सुनाई है। भारतीय बोर्ड ने इंग्लिश क्रिकेटर पर दो साल का बैन लगा दिया है। ब्रूक अब अगले दो साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले नियम लागू किया था कि जो भी विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले अपना नाम वापस लेगा उस पर दो साल का बैन लगा दिया जाएगा। यही वजह है कि ब्रूक पर बैन लगा दिया गया है।

ब्रूक ने आखिरी समय पर वापस लिया नाम

हैरी ब्रूक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगे। ब्रूक का कहना था कि इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है और इसी वजह से वह आने वाली सीरीज की तैयारियों पर फोकस करना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम को ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर होना पड़ा था। टीम के लचर प्रदर्शन के चलते जोस बटलर ने बीच टूर्नामेंट में ही व्हाइट बॉल की कैप्टेंसी से इस्तीफा दे दिया था।  ब्रूक को दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा था। ब्रूक इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा रह चुके हैं। ब्रूक का बाहर होना दिल्ली के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

First published on: Mar 13, 2025 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें