Harry Brook Banned: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई ने दो साल का बैन लगा दिया है। ब्रूक ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ब्रूक की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है और उन्हें दो साल के लिए बैन कर दिया है। यानी इंग्लिश बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में अगले दो साल हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम में शामिल किया था।
🚨 BROOK BANNED FOR 2 YEARS. 🚨
---विज्ञापन---– The BCCI has banned Harry Brook for 2 years from the IPL. (Express Sports). pic.twitter.com/T5mQ5ZUsJh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 13, 2025
---विज्ञापन---
हैरी ब्रूक पर लगा बैन
हाल ही में आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लेने वाले हैरी ब्रूक को बीसीसीआई ने बड़ी सजा सुनाई है। भारतीय बोर्ड ने इंग्लिश क्रिकेटर पर दो साल का बैन लगा दिया है। ब्रूक अब अगले दो साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले नियम लागू किया था कि जो भी विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले अपना नाम वापस लेगा उस पर दो साल का बैन लगा दिया जाएगा। यही वजह है कि ब्रूक पर बैन लगा दिया गया है।
England Harry Brook pull out of upcoming IPL season due to his commitment to England cricket.. Harry Brook could face 2 year ban from IPL.. #IPL2025 #HarryBrook #englancricket d pic.twitter.com/yjMAhveEVD
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) March 9, 2025
ब्रूक ने आखिरी समय पर वापस लिया नाम
हैरी ब्रूक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगे। ब्रूक का कहना था कि इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है और इसी वजह से वह आने वाली सीरीज की तैयारियों पर फोकस करना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम को ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर होना पड़ा था। टीम के लचर प्रदर्शन के चलते जोस बटलर ने बीच टूर्नामेंट में ही व्हाइट बॉल की कैप्टेंसी से इस्तीफा दे दिया था। ब्रूक को दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा था। ब्रूक इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा रह चुके हैं। ब्रूक का बाहर होना दिल्ली के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।