---विज्ञापन---

खेल

बांग्लादेश ने किया टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका

बांग्लादेश ने आगामी टी-20 सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश के स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि कई खिलाड़ी नजरअंदाज हुए हैं. कप्तानी का जिम्मा लिटन दास को मिला है. उनके अलावा तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, जैकर अली को भी चुना गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 23, 2025 21:32

BAN vs IRE: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. बांग्लादेश ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. अब इसके बाद बांग्लादेश घरेलू सरजमीं पर ही आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 23 नवंबर को शुरुआती 2 मैचों के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बांग्लादेश की कप्तानी नियमित कप्तान लिटन दास को ही दी गई है. उनके अलावा दल में मोहम्मद सैफुद्दीन और महिदुल इस्लाम अंकोन को भी जगह मिली है. ये दोनों खिलाड़ी पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहे थे. दोनों खिलाड़ियों को तस्कीन अहमद और शमीम हुसैन की जगह टीम में रखा गया है.

---विज्ञापन---

तस्कीन अहमद को नहीं मिला मौका

तस्कीन अहमद फिलहाल अबू धाबी में चल रही टी-10 लीग का हिस्सा हैं. बांग्लादेश चीफ सिलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने बताया कि तस्कीन फिलहाल अबू धाबी T10 लीग में खेल रहे हैं. इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

सैफ हसन को मिली उपकप्तानी

आयरलैंड के खिलाफ सैफ हसन को उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया है. उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन को भी बांग्लादेशी दल में चुना गया है. तीन मैचों की T20I सीरीज 27 नवंबर, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को चटगांव में खेली जाने वाली है. बांग्लादेश की नजर अब टेस्ट के बाद टी-20 सीरीज को अपने नाम करने पर होंगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: इन 7 खिलाड़ियों की हुई भारतीय वनडे टीम से विदाई, चयनकर्ताओं ने लिया बड़ा फैसला

आयरलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए बांग्लादेश T20I स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन (उप-कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, जैकर अली, नुरुल हसन, महिदुल इस्लाम अंकोन, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन.

ये भी पढ़ें: हर्षित राणा की जगह इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता था IND vs SA वनडे सीरीज में मौका, देखें लिस्ट

First published on: Nov 23, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.