---विज्ञापन---

खेल

न विराट, न बुमराह… खुद को भी बाबर ने अपनी वर्ल्ड-11 से कर दिया बाहर, देखें पूरी टीम

Babar Azam World T20-11 Team: हाल ही में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने अपनी वर्ल्ड-11 चुनी है। जिसमें बाबर ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 17, 2025 10:02
Babar Azam
Babar Azam

Babar Azam World T20-11 Team: हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अपनी टी20 वर्ल्ड-11 टीम चुनी है। जिसमें बाबर ने सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को ही चुना है। बाबर ने अपनी टीम में न विराट कोहली, न जसप्रीत बुमराह और न ही खुद को शामिल किया है। एक पॉडकास्ट के दौरान बाबर ने अपनी टी20 वर्ल्ड-11 टीम का चयन किया। वैसे तो बाबर ने अच्छी टीम का चयन किया है लेकिन विराट और बुमराह को न चुनना थोड़ा हैरान करने वाला है।

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को चुना

बाबर आजम ने अपनी टी20 वर्ल्ड-11 टीम में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को चुना है। रोहित को बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग में रखा है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए रखा है। रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन बनाए थे। टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

---विज्ञापन---

नंबर-3 पर बाबर ने पाकिस्तान के फखर जमां को शामिल किया है। इसके अलावा नंबर-5 पर इंग्लैंड के जोस बटलर, नंबर-6 पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर और नंबर-7 पर साउथ अफ्रीका के मार्को येनसन को रखा है। वहीं स्पिन गेंदबाज के रूप में बाबर ने अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान को रखा है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के रूप ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के मार्क वुड को शामिल किया है।

बाबर आजम की टी20 वर्ल्ड-11

रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को येनसन, राशिद खान, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मार्क वुड।

ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: क्या बदल जाएगा मुकाबले का समय? जाने कितने बजे शुरू होगा मैच

First published on: May 17, 2025 10:02 AM

संबंधित खबरें