---विज्ञापन---

खेल

‘स्कूल जाकर कप्तानी सीखो…’ शुभमन गिल की हुई बाबर आजम से तुलना, भड़का पूर्व पाकिस्तानी स्टार

Shubman Gill Captaincy: पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी ने शुभमन गिल की कप्तानी पर अपनी राय दी है. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की खेली गई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. उनकी कप्तानी की तुलना बाबर आजम से भी की गई है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 19, 2026 16:55
शुभमन गिल और बाबर आजम
शुभमन गिल और बाबर आजम
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Shubman Gill Captaincy: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचो की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के बाद शुभमन गिल की कप्तानी की आलोचना चारों ओर हो रही है. गिल इस सीरीज में अच्छी कप्तानी नहीं कर सके. अब पड़ोसी देश पाकिस्तान से गिल की कप्तानी की आलोचना हुई है. पाकिस्तान के 2 पूर्व खिलाड़ी ने गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं. उनकी तुलना पाकिस्तान के बाबर आजम से हुई है.

शुभमन गिल की तुलना बाबर आजम से हुई

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने गिल की कप्तानी को लेकर कहा गिल ने तो शान मसूद वाली कप्तानी की है. बाहर से मिलने वाले संदेशों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. मैं उससे कहता था. ‘स्कूल जाओ और कप्तानी सीख कर आओ.

---विज्ञापन---

इसके बाद कामरान अकमल ने भी गिल की कप्तानी पर कटाक्ष किया और कहा “गिल की कप्तानी में दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है. यही गलती पाकिस्तान ने 2018 में बाबर आजम को कप्तान बनाकर की थी. गंभीर टी20 क्रिकेट में बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी को पसंद करते हैं, तो जब बाएं हाथ का स्पिनर (जयडेन लेनोक्स) गेंदबाजी कर रहा था, तब उन्होंने कोहली के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा?” उन्होंने पूछा. “जडेजा को रेड्डी से पहले भेजा जाना चाहिए था. आपके पास (शीर्ष और मध्य क्रम में) एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है. उसका सही इस्तेमाल करें.”

ये भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया रवींद्र जडेजा का वनडे करियर? विराट कोहली के दोस्त ने दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

ऐसे हार गई टीम इंडिया

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शानदार अंदाज में अपने नाम किया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए दूसरे मैच को अपने नाम किया और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. वहीं, निर्णायक मुकाबले को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े ‘विलेन’ बने गौतम गंभीर, फैंस ने लगाई हेड कोच की क्लास 

First published on: Jan 19, 2026 04:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.