Australia Cricket Awards 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के सालाना क्रिकेट अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है, जहां पिछले साल धूम मचाने वाले सैम कॉन्स्टास, जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने अपना जलवा बिखेरा है। यह सभी खिलाड़ी हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने वाली कंगारू टीम का हिस्सा रहे थे, जहां टीम ने भारत के खिलाफ दस साल बाद इस सीरीज पर कब्जा जमाया था। टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े अवॉर्ड एलन बॉर्डर मेडल जीतने के प्रबल दावेदार नजर रहे हैं, जबकि इस साल का बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड भी बड़े अवॉर्ड में से एक हैं।
हेजलवुड बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
इन अवॉर्ड्स में शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को मिला है। हालांकि यह थोड़ी हैरानी भरा फैसला था, क्योंकि उन्होंने वोटिंग पीरियड के दौरान नौ में से सिर्फ पांच ही खेले थे। इस तेज गेंदबाज को 20 वोट मिले, जबकि ट्रेविस हेड को 19 और पैट कमिंस को 16 वोट मिले।
हेड बने वनडे के बेस्ट खिलाड़ी
हेजलवुड के अलावा हेड को पिछले साल का बेस्ट वनडे खिलाड़ी चुना गया है। वोटिंग के मामले में हेड ने एलेक्स कैरी (12), स्टीव स्मिथ और जेवियर बार्टलेट (11-11) को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही 50 ओवर के फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी एश गार्डनर को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे खिलाड़ी चुना गया है।
Here is a look at Australian cricket awards winners! 🏆 pic.twitter.com/jEhb7nqnPQ
---विज्ञापन---— SportsTiger (@The_SportsTiger) February 3, 2025
यह भी पढ़ें: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने जीता दिल, फैंस को घर के अंदर बुलाकर दिया ऑटोग्राफ
एक नजर अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों पर-
बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड: क्लो एंसवर्थ
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड: सैम कोंस्टास
साल की सर्वश्रेष्ठ महिला घरेलू खिलाड़ी का अवॉर्ड: जॉर्जिया वोल
साल का सर्वश्रेष्ठ मेंस घरेलू खिलाड़ी पुरस्कार: ब्यू वेबस्टर
महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड: एश्ले गार्डनर
पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड: ट्रेविस हेड
शेन वॉर्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह पर बड़ा अपडेट, क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएगा स्टार गेंदबाज?